कलेक्टर ने छात्र को थप्पड़ मारे:कलेक्टर ने कहा- नकल के तहत कार्रवाई की; छात्र बोला- मेरा पक्ष नहीं सुना

भिंड कलेक्टर के खिलाफ एक स्टूडेंट ने लिखित शिकायत की है। यह वही स्टूडेंट है जिसे कलेक्टर ने थप्पड़ मारा था। छात्र के वकील ने कहा कलेक्टर ने अपराधियों की तरह बर्ताव किया है, कार्रवाई होनी चाहिए। कोई भी आईपीएस हो या आईएएस, कानून हाथ में लेता है तो अपराध दर्ज होना चाहिए। छात्र की लड़ाई लड़ी जाएगी।

कलेक्टर ने छात्र को थप्पड़ मारे:कलेक्टर ने कहा- नकल के तहत कार्रवाई की; छात्र बोला- मेरा पक्ष नहीं सुना

MP में भिंड जिले के कलेक्टर एक कॉलेज में परीक्षा दे रहे एक छात्र को थप्पड़ मारते हुए कैमरे में कैद हो गए. उन्होंने दावा किया कि इस कार्रवाई से केंद्र में चल रहे सामूहिक नकल रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है.

भिंड जिले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा एक छात्र को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है, जिसमें कलेक्टर परीक्षार्थी को थप्पड़ मार रहे हैं। इसके दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। घटना एक अप्रैल 2025 की बताई जा रही है, जब स्नातक परीक्षाओं के दौरान नकल की शिकायतों पर कलेक्टर ने पंडित दीनदयाल कॉलेज, लाड़मपुरा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया था। वीडियो शनिवार रात वायरल हुए हैं।

वीडियो में नजर आ रहा है कि कलेक्टर ऑफिस के एक कमरे में छात्र से पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन छात्र जवाब नहीं देता। इस पर कलेक्टर गुस्से में आकर उसे दो थप्पड़ मारते हैं। घटना के बाद छात्र को परीक्षा से बाहर कर दिया गया था। छात्र रोहित राठौर पर आरोप है कि उसने बीएससी फिजिक्स का पेपर सेंटर से बाहर भिजवाया था, ताकि हल कराकर वापस मंगाया जा सके। जब उससे पूछताछ की गई तो वह पेपर से संबंधित कोई जानकारी नहीं दे पाया, जिसके बाद उसकी कॉपी जब्त कर ली गई और उसे ऑफिस बुलाया गया।

छात्र रोहित राठौर का कहना है कि वह उस दिन फिजिक्स की परीक्षा में बैठा था। टॉयलेट के लिए गया था, लौटकर आया तो पेपर टेबल से गायब था। तभी कलेक्टर मौके पर पहुंचे और बिना पूछे थप्पड़ मार दिए। उसका कहना है कि कान में चोट आई थी और नकल का प्रकरण भी बना दिया गया। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसका पक्ष नहीं सुना गया।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया, घटना पुरानी है। छात्र पेपर बाहर भिजवाकर हल कराने की कोशिश कर रहा था। जब उससे जानकारी मांगी गई तो उसने कुछ नहीं बताया। हमने उसे परीक्षा से बाहर कर दिया, जो नियम के तहत कार्रवाई थी।

तहसीलदार ने भी लगाए आरोप

भिंड में तैनात तहसीलदार माला शर्मा ने भी कलेक्टर श्रीवास्तव और SDM पराग जैन पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र में लिखा है, 'अगर इस प्रताड़ना के कारण मुझे कुछ होता है, तो इसकी जिम्मेदारी कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और गोहद SDM पराग जैन की होगी।'