गोहद मास्टर प्लान 2031 की माँग हुई तेज़, जागरूक नागरिकों ने जिला प्रशासन से तत्काल क्रियान्वयन की मांग की, जलभराव और यातायात अव्यवस्था जैसी समस्याओं से जूझ रहे गोहद की जनता ने उठाई आवाज
गोहद नगर के नागरिकों ने मास्टर प्लान 2031 के त्वरित क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है। नगर की बढ़ती समस्याओं—जैसे जनसंख्या विस्फोट, जलभराव, यातायात अव्यवस्था, अव्यवस्थित कॉलोनियाँ और अतिक्रमण—को देखते हुए जनता ने पूर्व में SDM को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। नागरिकों का कहना है कि यह विषय अब जिला स्तर की प्राथमिकता बनना चाहिए और 15 दिनों में कार्य योजना की सार्वजनिक घोषणा होनी चाहिए।

पूर्व में सौंपा जा चुका है ज्ञापन, अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
गोहद।गोहद नगर के जागरूक नागरिकों ने एक बार फिर मास्टर प्लान 2031 के शीघ्र क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है। नगर की अव्यवस्थित कॉलोनियाँ, सीवेज जाम, लगातार जलभराव, यातायात अव्यवस्था और अतिक्रमण जैसी विकराल होती समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु अब यह विषय केवल स्थानीय नहीं बल्कि जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होना चाहिए।
पूर्व में दिनांक 2 जुलाई 2025 को उपखंड अधिकारी (SDM) गोहद को ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद एक अनुस्मारक पत्र भी प्रस्तुत किया गया, किंतु अब तक कोई स्पष्ट कार्यवाही या स्थिति विवरण सामने नहीं आया है।
नागरिकों ने ज्ञापन में यह स्पष्ट किया कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण गोहद जैसे ऐतिहासिक नगर को आज स्वास्थ्य संकट, व्यापार में गिरावट और जीवन की गुणवत्ता में भारी गिरावट का सामना करना पड़ रहा है
मुख्य मांगे:
1. गोहद मास्टर प्लान 2031 की स्थिति पर जिला स्तर पर समीक्षा हो।
2. नगर पालिका एवं नगर नियोजन विभाग से तत्काल कार्यवाही रिपोर्ट मांगी जाए।
3. यदि कोई तकनीकी या प्रशासनिक बाधा है तो नागरिकों व जनप्रतिनिधियों से संवाद के माध्यम से समाधान निकाला जाए।
4. 15 दिनों के भीतर क्रियान्वयन की समय-सीमा तय कर सार्वजनिक घोषणा की जाए।
जनता में बढ़ रहा है प्रशासनिक अविश्वास
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई, तो ये समस्याएँ और विकराल रूप ले लेंगी। नगरवासियों में प्रशासन के प्रति आक्रोश और अविश्वास बढ़ता जा रहा है, जो किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है
अब समय आ गया है कि गोहद नगर के दीर्घकालिक और संतुलित विकास हेतु मास्टर प्लान 2031 को तुरंत लागू किया जाए। जागरूक जनता की यह मांग केवल एक योजना का क्रियान्वयन नहीं, बल्कि एक बेहतर भविष्य की आधारशिला है।