चम्पालाल बोथरा SGCCI की BIS कमेटी में एडवाइज़र नियुक्त, टेक्सटाइल क्षेत्र को मिलेगा अनुभवी मार्गदर्शन

टेक्सटाइल उद्योग में गुणवत्ता और मानकों को नई दिशा देने के उद्देश्य से दक्षिण गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) ने कैट टेक्सटाइल एंड गारमेंट कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री चम्पालाल बोथरा को अपनी BIS प्रोग्राम कमेटी का एडवाइज़र नियुक्त किया है। श्री बोथरा के पास टेक्सटाइल व्यापार में दशकों का अनुभव और नेतृत्व क्षमता है, जो अब इस कमेटी को दक्षिण गुजरात से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर उद्योग के मानकीकरण, गुणवत्ता नियंत्रण और MSME इकाइयों को मजबूती प्रदान करने में मदद करेगा। यह नियुक्ति न केवल SGCCI के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि पूरे टेक्सटाइल सेक्टर को गुणवत्तापूर्ण भविष्य की ओर ले जाने वाला एक प्रेरणादायक निर्णय है।

चम्पालाल बोथरा SGCCI की BIS कमेटी में एडवाइज़र नियुक्त,  टेक्सटाइल क्षेत्र को मिलेगा अनुभवी मार्गदर्शन

गुणवत्ता मानकों की दिशा में बड़ा कदम: चम्पालाल बोथरा SGCCI की BIS प्रोग्राम कमेटी के एडवाइज़र नियुक्त

CAIT के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री बोथरा को SGCCI ने दी बड़ी ज़िम्मेदारी, BIS प्रोग्राम कमेटी के एडवाइज़र नियुक्त

सूरत: दक्षिण गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) द्वारा कैट के टेक्सटाइल  & गारमेंट कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन  श्री चम्पालाल बोथरा को BIS प्रोग्राम कमेटी का एडवाइज़र नियुक्त किया गया है।

दिनांक 03 जुलाई 2025 को SGCCI के अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया कि BIS प्रोग्राम कमेटी दक्षिण गुजरात समेत पूरे टेक्सटाइल उद्योग में गुणवत्ता मानकों, अनुपालन (कंप्लायंस) और स्टैंडर्ड्स के क्रियान्वयन के लिए काम करेगी। श्री बोथरा अपने व्यापक अनुभव और नेतृत्व से BIS कमेटी को प्रभावी बनाने और MSME उद्योगों को और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

 चम्पालाल बोथरा वर्तमान में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) टेक्सटाइल एंड गारमेंट कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन हैं और फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (FOSTTA) के पूर्व महामंत्री भी रह चुके हैं। उनका दीर्घकालीन अनुभव BIS कमेटी को टेक्सटाइल क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों की ओर अग्रसर करने और व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने में मदद करेगा।

SGCCI और टेक्सटाइल उद्योग के अग्रणी जनों ने  चम्पालाल बोथरा को इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।