मूंग खरीद पर सासंद,विधायक व किसान नेताओ ने उठाए सवाल,किसानों से हुई ठगी। उर्वरक आपूर्ति पर जिलाधिकारी सख्त- भरपूर खाद उपलब्ध, मूंग क्रय केंद्रों पर बिचौलियों की होगी सख्त निगरानी
उरई के कलेक्ट्रेट सभागार में वर्चुअल बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपद में उर्वरक की उपलब्धता और मूंग क्रय केंद्रों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को खाद के लिए भटकना न पड़े और समय पर समुचित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिले में यूरिया, डीएपी, एमओपी, एसएसपी और एनपीके सहित सभी खादों का पर्याप्त भंडारण उपलब्ध है। कालाबाजारी रोकने के लिए मध्य प्रदेश सीमा पर विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने खाद आपूर्ति और मूंग खरीद केंद्रों की समीक्षा की, पारदर्शिता के निर्देश — कालाबाजारी व बिचौलियों पर सख्ती
उरई । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित वर्चुअल बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपद में उर्वरक की उपलब्धता तथा मूंग क्रय केंद्रों की प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद के किसी भी किसान को उर्वरक के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समिति पर खाद की समुचित एवं समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में जनपद में उर्वरक का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है, जिसमें यूरिया 12,179 मीट्रिक टन, डीएपी 6,586 मीट्रिक टन, एमओपी 19 मीट्रिक टन, एसएसपी 1,110 मीट्रिक टन एवं एनपीके 2,599 मीट्रिक टन शामिल है। उन्होंने निर्देश दिए कि खाद की मांग वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता पर आपूर्ति की जाए, जिससे किसानों को समय पर आवश्यक उर्वरक प्राप्त हो सके।कालाबाजारी की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी ने मध्य प्रदेश सीमा से लगे क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तस्करी एवं अवैध बिक्री को रोकने के लिए एक विशेष निगरानी दल गठित किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि खुदरा दुकानों पर किसानों को केवल निर्धारित दरों पर ही खाद उपलब्ध हो और ओवररेटिंग की कोई शिकायत न मिले।
मूंग के सरकारी खरीद पर सासंद कालपी विधायक व किसान नेताओ ने आरोप लगाए थे कि खरीद किसानों से नहीं की गई व्यापारियों से क्रय केंद्रों ने मूंग की खरीद की है जिसके प्रमाण भी उपलब्ध है। सांसद नारायण दास अहिरवार ने कहा था कि पारदर्शिता से खरीद नहीं की गई तो किसानों के साथ ठगी मानी जाएगी जिसकी जांच कराई जाएगी । कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा था कि किसानों के साथ धोखा नहीं होने देंगे । किसान नेता राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि यदि किसानों से मूंग खरीद में धोखा हुआ तो प्रशासन के खिलाफ बिगुल फूंका जाएगा किसानों के साथ सरे आम लूट नहीं होने देंगे। जिसके बाद प्रशासन चेता और मूंग क्रय केंद्रों की जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक केंद्र पर सत्यापन उपरांत ही मूंग की खरीद की जाए। उन्होंने बिचौलियों पर सख्त निगरानी रखने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस संबंध में एक शिकायत नियंत्रण नंबर 05162-257090 भी जारी किया गया है, जिस पर किसान अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं, और उस पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। एआर कोऑपरेटिव विजय वर्मा ने बैठक में अवगत कराया कि वर्तमान में जनपद में 17 क्रय केंद्र क्रियाशील हैं, जहां किसानों से मूंग की खरीद की जा रही है। जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि सभी केंद्र नियमित रूप से संचालित रहें और किसानों को मूंग विक्रय में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया पहले से ही सुव्यवस्थित रखी जाए, ताकि कोई भी किसान विक्रय से वंचित न रह जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, प्रबंधक पीसीयू, क्रय केंद्र प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।