क्रिकेटर यश दयाल पर महिला से यौन उत्पीड़न मामले में एफ़आईआर दर्ज
क्रिकेटर यश दयाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने दर्ज करवाए मुकदमे में कहा है कि 'मैं नफरत नहीं सिर्फ न्याय मांग रही हूं... मेरी आवाज सुनी जाए'।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ एक महिला का कथित तौर पर यौन शोषण करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. यह FIR गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में दर्ज की गई है
मैं नफरत नहीं सिर्फ न्याय मांग रही हूं। कृपया मेरी आवाज सुनी जाए। जब सिस्टम सच के साथ खड़ा होता है, तब चुप रहने वाली लड़की को भी ताकत मिलती है। मुझे सच और आत्म सम्मान के बलए लड़ना जरूरी हो गया है।
यह बात रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू (आरसीबी) के क्रिकेटर यश दयाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने अपनी ओर से दर्ज करवाए मुकदमे में कही है। उन्होंने पुलिस कार्रवाई और आगे की प्रक्रिया पर भरोसा जताते हुए न्याय की उम्मीद जताई है।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
वहीं, क्रिकेटर यश दयाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। पुलिस ने पीड़िता के मजिस्ट्रेट बयान दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। 21 जून को इंदिरापुरम क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए क्रिकेटर यश दयाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
शादी का झांसा देकर किया शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न
आरोप था कि क्रिकेटर ने पांच वर्ष तक शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया। मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तब पीड़िता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया था।
पुलिस के नोटिस भेजने के बाद भी जब क्रिकेटर ने अपने बयान दर्ज नहीं करवाए तब पुलिस ने सात जुलाई की देर रात बीएनएस की धारा 69 के तहत क्रिकेटर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था।