इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहा, 6 सैलानियों की मौत, कई और लापता

इंद्रायणी नदी पर बना पुल जर्जर हो चुका था. इस पुल को दो-तीन महीने पहले ही बंद किया गया था. इसके बावजूद बड़ी संख्या में पर्यटक पुल पर चढ़ गए थे. पुल पर पर्यटकों की भारी संख्या के कारण ये हादसा हुआ. जर्जर पुल पर्यटकों के वजन को सहन नहीं कर पाया. जिसकी वजह से पुल पल भर में ही टूट गया.

इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहा, 6 सैलानियों की मौत, कई और लापता

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है. पुल गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत Talegaon Dabhade पुलिस पहुंच चुकी है. राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया

महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है. इस बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो रखा है. इस बीच पुणे से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढह गया है.

महाराष्ट्र में जारी बरिश के बीच पुणे में इंद्रायणी नदी (Indrayani river) पर बना पुल ढह गया है. इस हादसे में 25-30 सैलानियों के बह जाने की खबर सामने आई है. पुल ढहने के तुरंत बाद राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. जिसके बाद नदी से 6 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. हालांकि अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. ऐसे में इस हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. NDRF की दो टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है. घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों और वीडियो में हादसे की भयावहता साफ नजर आ रही है

पुणे पुल हादसे से जुड़ी बड़ी अपडेट 

जिस पुल पर यह हादसा हुआ, वह काफी पुराना था. 

इस पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था.

लेकिन रविवार को यहां पहुंचे पर्यटक पुल के बीच पर जाकर सेल्फी ले रहे थे.

हादसे के समय पुल पर करीब 100-120 सैलानी खड़े थे.

बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से इंद्रायणी नदी में पानी का तेज बहाव है.

इसी बीच अचानक पुल भड़भड़ाकर गिर गया. और कई लोग पानी की तेज बहाव में बह गए.

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ ने अभी तक 38 लोगों को नदी से बाहर निकाला है.

तालेगांव में कुंदमाला पुणे का फेमस टुरिस्ट स्पॉट, जहां हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार पुणे ग्रामीण इलाके कुंदमाला में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहा है. जिसमें 25 से 30 पर्यटकों के बहने की जानकारी मिल रही है. पुल ढहने से बहने वाले सभी लोग ब्रिज पर ही थे. घटना पुणे के मावल तालुका की है. तालेगांव दाभाड़े कस्बे के पास प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुंदमाला है, जहां पर इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल ढह गया.

रविवार होने के कारण पर्यटकों की भीड़ थी, इसलिए आशंका है कि पुल ढह गया और कई पर्यटक इंद्रायणी में डूब गए. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, ग्रामीण और आपदा राहत कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

पिछले दो दिनों से मावल इलाके में भारी बारिश हो रही है और इंद्रायणी का जलस्तर बढ़ गया है. इसके कारण एजेंसियों द्वारा नदी में गिरे पर्यटकों को बचाने के लिए जी-जान से प्रयास किए जा रहे हैं.