बाबा बागेश्वर का बिहार में बड़ा बयान,भारत हिंदू राष्ट्र बना तो पहला राज्य बिहार होगा', पटना 'सनातन महाकुंभ' में बोले बाबा
बाबा बागेश्वर ने बिहार में 'भगवा ए हिंद' की वकालत की है. उन्होंने कहा कि अगर भारत हिंदू राष्ट्र बना तो पहला राज्य बिहार होगा.

पटना:राजधानी पटना में सनातन महाकुंभका आयोजन किया गया. देशभर के संतों ने सनातन महाकुंभ में शिरकत की. प्रसिद्ध संत रामभद्राचार्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. वहीं बाबा बागेश्वर ने भी मंच पर आकर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया और हिंदू राष्ट्र के पक्ष में आवाज बुलंद की. इस दौरान उन्होंने 'भगवा ए हिंद' की वकालत भी की.
किसी मजहब के खिलाफ नहीं हम: बाबा बागेश्वर ने कहा कि उनको न तो मुसलमानों से दिक्कत है और न ही ईसाइयों से परेशानी है. उन्होंने कहा कि वे किसी मजहब के खिलाफ नहीं, बल्कि जाति के नाम पर लड़ने वाले हिंदुओं से परेशानी हैं. हम किसी पार्टी के नहीं हैं. जहां हिंदू हैं, हम वहां हैं.
भगवा ए हिंद बनाकर रहेंगे हम: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कुछ लोग भारत को गजवा ए हिंद बनाना चाहते हैं लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम भारत को भगवा ए हिंद बनकर रहेंगे. हमारा देश हिंदू राष्ट्र बनेगा और बिहार पहला राज्य होगा, जहां हिंदू राज्य कायम होगा. हिंदुओं को जगाने के लिए हम काम करते रहेंगे.
"हमें न तो मुसलमानों से दिक्कत है और न ही ईसाइयों से. हमें तो जाति में बांटने वाले हिंदुओं से दिक्कत है. हम तो कहेंगे कि हिंदुओं बंटना मत, कटना मत. कुछ लोग देश में गजवा ए हिंद चाहते हैं लेकिन हम भगवा ए हिंद चाहते हैं. भारत हिंदू राष्ट्र होगा तो पहला राज्य बिहार होगा."- पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पीठाधीश, बागेश्वर धाम
चुनाव के बाद बिहार में करेंगे पदयात्रा: बाबा बागेश्वर ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद वह बिहार में पदयात्रा करेंगे. आने वाले दिनों में गांधी मैदान में हमारा प्रवचन भी होगा. उन्होंने 7-16 नवंबर को दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा में शामिल होने का आह्वान भी किया.
क्या बोले अश्विनी चौबे?:वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि हम सनातन धर्म को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं. सितंबर माह से हमारा कार्यक्रम शुरू होने वाला था लेकिन संतों के आशीर्वाद से पहले ही हमने अभियान की शुरुआत कर दी है. सनातन धर्म को सशक्त बनाने के लिए हमारा अभियान जारी रहेगा.
देश भर के संतों ने सनातन को मजबूत करने के लिए हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया है. संतों और पुजारी को आर्थिक सहयोग मिले, इसके लिए भी हम सरकार से मांग करेंगे."- अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री