गोपाल खेमका मर्डर केस का एक आरोपी एनकाउंटर में ढेर, मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार

पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में उमेश यादव और अशोक गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस को जमीन विवाद का शक है. एक आरोपी एनकाउंटर में मारा गया.

गोपाल खेमका मर्डर केस का एक आरोपी एनकाउंटर में ढेर, मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार

एसटीएफ ने पटना में अवैध आर्म्स का धंधा करने वाले विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मार दिया है। जानकारी के मुताबिक, राजा को पुलिस ने सोमवार को ही शूटर उमेश के साथ ही गिरफ्तार कर लिया था

पटना में कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में एक आरोपी विकास उर्फ राजा का पुलिस एनकाउंटर हुआ़ है। घटना देर रात करीब 2:15 बजे की है। एसटीएफ की सूचना पर पटना पुलिस के साथ मिल कर यह कार्रवाई हुई है। पुलिस की राजा के साथ मुठभेड़ पटना सिटी में मालसलामी के पीरदमरिया घाट के समीप हुई। यहां एक ईंट-भट्टा के अंदर एसटीएफ ने राजा को ढेर किया है। मिली जानकारी के मुताबिक राजा उर्फ विकास पर शूटर उमेश को हथियार मुहैया कराने का आरोप है। पुलिस उसके अपराधिक बैकग्राउंड का पता लग रही है। खास बात यह है कि विकास उर्फ राजा को पटना पुलिस की टीम ने शूटर उमेश के साथ ही सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन फिर भी अब राजा पुलिस के साथ एनकाउंटर में ढेर हो चुका है।

दरअसल उमेश यादव और राजा को अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की थी। पुलिस उस हथियार की तलाश में थी जिससे गोपाल खेमका को शूट किया गया था। कहा जा रहा है कि इसी संबंध में पुलिस को दोनों आरोपियों से पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां मिली थी। जिसके बाद पुलिस राजा को लेकर हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने के लिए निकली थी। लेकिन मालसलामी इलाके में पहुंचने के बाद हथियार ढूंढने के दौरान राजा ने अचानक पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और राजा को मुठभेड़ में मार गिराया।

राजा के बारे में बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका मर्डर केस के शूटर उमेश को राजा ने ही हथियार मुहैया कराया था। राजा को लेकर कहा जा रहा है कि वो अवैध तरीके से हथियार का निर्माण और बिक्री करता था। शूटर उमेश ने हथियार हासिल करने के लिए राजा से संपर्क साधा था। हथियार मिलने के बाद गोपाल खेमका को मौत के घाट उतार दिया गया था।