नरवाई की आग में पत्नी के सामने जिंदा जला किसान:बोली- लकड़ी के नीचे फंस गए थे, पानी डाला लेकिन आग नहीं बुझी

सागर के बीना में एक किसान नरवाई की आग में जिंदा जल गया। किसान की पत्नी भी मौके पर थी। किसान खेत के पास रखी लकड़ी के ढेर को हटाने की कोशिश में गिर गया और सारी लड़कियां उसके ऊपर आ गईं। इसके बाद वह खेत में लगी आग की चपेट में आ गया।
बीना से 7 किलोमीटर दूर हींगटी सोसायटी गांव में नरवाई की आग में किसान राजेन्द्र अहिरवार (45) जिंदा जल गया। राजेन्द्र खेत के मकान में प|ी व बेटे के साथ रहता था। गुरुवार रात उसके चार एकड़ खेत की नरवाई जल रही थी। नरवाई किसान राजेन्द्र ने जलाई थी या किसी ने आग लगाई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया। रात 10.30 बजे आग में उसका जला हुआ शव मिला।
गांव के कोटवार प्रकाश राय ने बताया कि राजेन्द्र जिस जमीन पर खेती करता था, वह सरकारी भूमि है। इस पर उसका कब्जा है। सबसे पहले पटवारी विमल भदौरिया ने फोन लगाकर आग की सूचना दी। टीआई अनूप यादव ने मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारण पता किया। किसान ने हार्वेस्टर गेहूं कटाई कराई थी।
सागर जिले में नरवाई जलाने के मामले में किसानों ने दो साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। इस बार अभी तक नरवाई जलाने के 603 मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 177 ज्यादा हैं। पिछले 15 दिन में ही सागर जिले में नरवाई जलाने पर 40 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।