तू मारेगा और मैं खुलकर कह रहा हूं कि तुझे मारूंगा,ग्वालियर में पुलिस कांस्टेबल को जान से मारने की धमकी, हिस्ट्रीशीटर की सरेबाजार दबंगई
ग्वालियर में सड़कों पर कट्टा लेकर बाइक से घूम रहे और पुलिस के साथ हाथपाई करने वाले बदमाशों का आज पड़ाव थाना पुलिस ने जुलूस निकाला। पुलिस जुलूस निकालते हुए आरोपियों को घटना स्थल पर लेकर पहुंची। जहां घटना का सीन रिक्रिएशन किया गया। जहां बदमाश घटना स्थल पर सिर झुका कर चलते हुए नजर आए।
अब तू मरेगा, खुलेआम यह बात कह रहा हूं...' एक हिस्ट्रीशीटर ने दिनदहाड़े बीच बाजार में पब्लिक के सामने पुलिसकर्मी को कुछ इस अंदाज में जान से मारने की धमकी दे डाली.
शिंदे की छावनी के व्यस्त बाजार में बाइक सवार दो बदमाशों का तांडव, भीड़ की मदद से दोनों गिरफ्तार
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है। शिंदे की छावनी क्षेत्र के व्यस्त बाजार में मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े देशी कट्टा निकालकर दहशत फैला दी। अचानक हुई इस वारदात से बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
घटना का विवरण:
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो युवक बाइक से आए और बाजार में खुलेआम हथियार लहराने लगे। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास मौजूद कुछ युवकों ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े जाने पर आरोपी ने युवक को खुलेआम धमकी दी—“अब तू मरेगा… मैं खुलके कह रहा हूं।” कुछ ही देर में दूसरा बदमाश भी काबू में आ गया।
पुलिस की कार्रवाई:
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पड़ाव थाने ले गई। तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
सुरक्षा पर सवाल:
दिन के उजाले में हुई इस घटना से शहरवासियों में भय और आक्रोश है। लोगों का सवाल है कि बदमाशों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए कि वे बाजार में हथियार लहराने लगे। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ाने और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस