RJD के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने तेजस्वी यादव,खुद पिता ने सौंपी विरासत! बहन रोहिणी का तंज- कठपुतली बने शहजादा की ताजपोशी मुबारक
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने तेजस्वी यादव को अपना राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस महत्वपूर्ण निर्णय के साथ, लालू यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटने के बाद पार्टी में 'लालू युग' का आधिकारिक तौर पर समापन हो गया है। अब Tejashwi Yadav ही राजद के सर्वोच्च नेता होंगे, जो बिहार की इस प्रमुख पार्टी में एक नए नेतृत्व और युग की शुरुआत का प्रतीक है।
RJD: लालू यादव ने बेटे को बनाया RJD के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, कार्यकारिणी की बैठक में लगी मुहर, खुद पिता ने सौंपी विरासत!
पटना, बिहार की राजनीति में रविवार को एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम के तहत तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद तेजस्वी यादव ने अपने पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
सियासी गलियारों में चर्चा है कि तेजस्वी यादव को यह जिम्मेदारी संगठन को मजबूत करने, राजनीतिक चुनौतियों का सामना करने और पार्टी की रणनीति को मजबूत करने के उद्देश्य से दी गई। तेजस्वी यादव बिहार में पार्टी के युवा चेहरे के रूप में उभरे हैं। उनकी भूमिका एक विपक्षी नेता के तौर पर भी रही है। पार्टी के इस फैसले के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस फैसले का स्वागत करते हुए दावा किया है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद और मजबूत होगा। माना जा रहा है कि पार्टी का यह फैसला भविष्य की रणनीति का अहम हिस्सा है। इस नियुक्ति से आने वाले समय में बिहार की राजनीति में राजद की भूमिका और अधिक प्रभावशाली होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस अवसर पर राजद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "एक नए युग का शुभारंभ। तेजस्वी यादव बनाए गए राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष।"
इसी बीच, लालू यादव की बेटी और तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने तंज कसते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, "सियासत के शिखर- पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप, ठकुरसुहाती करने वालों और 'गिरोह-ए-घुसपैठ' को उनके हाथों की 'कठपुतली बने शहजादा' की ताजपोशी मुबारक।"
इससे पहले, रविवार को ही रोहिणी आचार्य ने एक पोस्ट में पार्टी की मौजूदा स्थिति, नेतृत्व की भूमिका और आंतरिक हालात पर सवाल उठाए थे। रोहिणी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि घुसपैठियों ने पार्टी की कमान थाम ली है और लालू प्रसाद यादव की विरासत तबाह हो रही है।
जानिए क्या लिखा रोहिणी ने
रोहिणी ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "परिवार और पार्टी से अलग होकर भी आज रोहिणी आचार्य सोशल मीडिया पर लगातार राजद पर हमला कर रही हैं। अभी कुछ देर पहले उन्होंने फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है, "सियासत के शिखर - पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप , ठकुरसुहाती करने वालों और "गिरोह - ए - घुसपैठ " को उनके हाथों की "कठपुतली बने शहजादा" की ताजपोशी मुबारक .."
लालू प्रसाद यादव ने की घोषणा
दरअसल आज राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना के मौर्या होटल में हुई, जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को राजद का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती के साथ संजय यादव सहित राजद के कई बड़े और महत्वपूर्ण लोग भी मौजूद थे।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस