संडे को खुलेंगे सभी स्कूल, दो दिन रहेगी छुट्टी, उज्जैन में क्यों जारी हुआ ये आदेश?

उज्जैन में प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है, जहां शहर में सावन के महीने में रविवार को स्कूल खोले जाएंगे जबकि सोमवार के दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी.

संडे को खुलेंगे सभी स्कूल, दो दिन रहेगी छुट्टी, उज्जैन में क्यों जारी हुआ ये आदेश?

बाबा महाकाल की सवारी के दौरान उज्जैन प्रशासन ने स्कूलों की समय-सारणी में बदलाव करने का फैसला लिया है. श्रावण और भादो मास के 5 सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे और रविवार को खोले जाएंगे.

Sunday holiday cancelled in Ujjain- एमपी के एक जिले के प्रमुख शहर में अब रविवार की छुट्टी नहीं रहेगी। इस दिन स्कूल खुलेंगे। यहां रविवार की बजाए सोमवार का अवकाश घोषित किया गया है यानि इस दिन स्कूल बंद रहेंगे। उज्जैन में जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है जोकि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा। महाकाल की सवारी को ध्यान में रखकर लिया गया यह फैसला 11 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। सवारी वाले दिन उज्जैन में लाखों भक्त आते हैं जिनकी भीड़ में स्कूलों की बस फंस जाती है। इससे बच्चे और उनके परिजन परेशान हो जाते हैं। यही वजह है कि जिला प्रशासन ने रविवार के स्थान पर सवारी वाले दिन यानि सोमवार को अवकाश की घोषणा की है। शिक्षा विभाग इस संबंध में जल्द ही ऑर्डर जारी करेगा।

उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 14 जुलाई से 11 अगस्त तक रविवार को खुलेंगे जबकि सोमवार को बंद रहेंगे। पहली क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के सभी स्कूलों में यह प्रावधान लागू होगा। उज्जैन के कलेक्टर रोशन सिंह के अनुसार नई व्यवस्था में स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों की परेशानी और चिंता समाप्त हो जाएगी।

इस बार महाकाल की कुल 6 सवारियां निकलेंगी। 11 जुलाई से सावन माह प्रारंभ होगा जबकि महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई को निकलेगी। जिला प्रशासन ने महाकाल की 5 सवारियों के दिन सोमवार को स्कूलों का अवकाश रखने का निर्णय लिया है। इसकी बजाय रविवार को स्कूल लगाए जाएंगे।

इन 5 सवारियों के दिन बंद रहेंगे स्कूल

सावन माह में महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई को, दूसरी सवारी 21 जुलाई को, तीसरी सवारी 28 जुलाई को, चौथी सवारी 4 अगस्त को निकाली जाएगी। इसी तरह भादौ मास में महाकाल की पांचवीं सवारी 11 अगस्त को रहेगी। इन पांचों सवारियों के दिन यानि सोमवार को स्कूलों की छुट्टी रहेगी। छटवीं सवारी 8 अगस्त को निकलेगी जिस दिन स्थानीय अवकाश घोषित है।