खौफनाक : सोनम निकली राजा रघुवंशी की हत्यारिन,मेघालय में गायब इंदौर कपल केस में नया ट्विस्ट, पत्नी सोनम UP के गाजीपुर से गिरफ्तार
राजा रघुवंशी मर्डर केस के सस्पेंस से पर्दा उठ गया है. मेघालय पुलिस ने इस मामले में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी के हत्याकांड में उसकी पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया

मेघालय की पहाड़ियों में राजा रघुवंशी की लाश मिलने के बाद भी उनकी पत्नी सोनम का कोई सुराग नहीं मिला रहा था. हर दिन इस रहस्यमयी केस में कोई न कोई नया पहलू सामने आ रहा था. अब मध्यप्रदेश के इंदौर से शिलांग गए कपल में सोनम यूपी के गाजीपुर में मिली है.
इंदौर से सिक्किम के शिलांग हनीमून मनाने गए कपल लापता हो गए थे, जिसके बाद पति राजा रघुवंशी की लाश मिली थी। अब इस कहानी में नया ट्विस्ट आया है। पत्नी सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली है। उसे गिरफ्तार किया गया है और उसके साथ ही तीन और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
सोनम और उनके पति राजा रघुवंशी जो इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे, 11 मई 2025 को शादी के बाद हनीमून के लिए शिलांग गए थे. 20 मई को मेघालय पहुंचे इस जोड़े का 23 मई को परिवार से आखिरी बार संपर्क हुआ था. इसके बाद दोनों का फोन बंद हो गया, और उनकी किराए की एक्टिवा स्कूटी सोहरारिम में लावारिस हालत में मिली. 2 जून को वेई सॉडोंग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का सड़ा-गला शव मिला, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया. लेकिन सोनम का कोई सुराग नहीं मिल रहा था, जिससे परिवार को अपहरण और तस्करी तक की आशंका होने लगी थी
गाजीपुर में कैसे मिली सोनम?
17 दिन बाद, यानी 9 जून 2025 को, सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर देखी गईं. बताया जा रहा है कि उन्होंने ढाबे से अपने परिवार को फोन किया और अपनी लोकेशन बताई. परिवार ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गाजीपुर पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया. अभी पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि यह समझा जा सके कि वे शिलांग से गाजीपुर कैसे पहुंचीं और इन 17 दिनों में उनके साथ क्या हुआ. सूत्रों के मुताबिक, सोनम थकी हुई और परेशान हालत में थीं, लेकिन सुरक्षित हैं.
.सोनम रघुवंशी के पिता ने कहा-हवा में बातें कर रही पुलिस
सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी का कहना है कि जब बेटी उनसे मिलेगी तो सच सामने आएगा. लेकिन इसमें पुलिस और होटल में दिखे दो युवकों का हाथ है. मध्य प्रदेश के तीन लोगों की गिरफ्तारी के सवाल पर देवी सिंह ने कहा, जब पुलिस रिमांड पर बात करेगी तो सच्चाई सामने आएगी. उनका कहना है कि पुलिस हवा में बातें कर रही है. हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है. पुलिस हत्याकांड का खुलासा करे.
इंदौर के लापता दंपत्ति का मामला. मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने ट्वीट किया, "राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, एक महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है."