बाबा अमरनाथ की तर्ज पर 100 से अधिक महिलाओं ने बनाए बर्फ के पार्थिव शिवलिंग, दामोदर धाम में हुआ भव्य अभिषेक
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के अकोदिया कस्बे में स्थित दामोदर धाम मंदिर में श्रावण मास के रविवार को भक्ति से परिपूर्ण अनोखा आयोजन हुआ। 100 से अधिक महिलाओं ने अपने घर से बर्फ से छोटे-बड़े पार्थिव शिवलिंग बनाकर मंदिर में अभिषेक किया। यह आयोजन अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर किया गया, जिसमें दूध, दही, बेलपत्र, मिठाई से भगवान शिव की पूजा की गई। पुजारी विष्णु प्रसाद शर्मा ने महिलाओं को भगवान शिव की कथा सुनाई। मंदिर में सुंदर झांकियां सजाई गईं और भजन-कीर्तन के साथ श्रद्धालुओं ने आरती व नृत्य भी किया। नगर परिषद अध्यक्ष रचना शर्मा और प्रतिनिधि सचिन शर्मा ने भी दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

अजय राज केवट माही
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश
शाजापुर जिले के अकोदिया में श्रावण मास के अवसर पर दामोदर धाम मंदिर में महिलाओं ने विशेष श्रद्धा के साथ बर्फ से पार्थिव शिवलिंग बनाकर अमरनाथ की तर्ज पर अभिषेक किया।
शाजापुर अकोदिया 100 से अधिक महिलाओं ने बर्फ से बनाए शिवलिंग, अमरनाथ की तरह किया अभिषेक के दामोदर धाम मंदिर में श्रावण मास के रविवार को महिलाओं के द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिर के पुजारी विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस माह में कुल पांच अभिषेक होंगे, जिनमें से चार अभिषेक पूरे हो चुके हैं।
इस अवसर पर 100 से अधिक महिलाओं ने अपने घर से बर्फ से बनाकर छोटे-बड़े पार्थिव शिवलिंग बनाए।
सभी महिलाओं ने बर्फ से बने बाबा के साथ सेल्फी ली
दामोदर धाम मंदिर के पुजारी जी ने अभिषेक* *के बाद महिलाओं को* *भगवान शिव की महिमा* *बताकर कथा सुनाई
मंदिर में सुंदर झांकियां भी सजाई गईं। एक बड़ा शिवलिंग भी बर्फ से निर्माण किया गया। बाबा अमरनाथ की तरह बर्फ के पार्थिव शिवलिंग की पूजा का आयोजन किया गया।
महिलाओं ने दूध, दही, बेलपत्र और मिठाई का भोग लगाया। भक्तिभाव से अभिषेक किया और भजन-कीर्तन में भाग लिया। सभी ने सुख-समृद्धि और अच्छी वर्षा के लिए प्रार्थना की। आरती के बाद महिलाओं ने नृत्य भी किया।
नगर परिषद अध्यक्ष रचना शर्मा अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन शर्मा ने भी बर्फ से बने बाबा अमरनाथ के दर्शन किए