अरिजीत सिंह का प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास, बोले- अब कोई नया असाइनमेंट नहीं करूंगा:इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- आगे छोटे आर्टिस्ट के तौर पर सीखते रहेंगे
अरिजीत सिंह अचानक प्लेबैक सिंगिंग को अलविदा कहने के बाद चर्चाओं में हैं। उनके फैंस उनके इस फैसले से निराश हैं और सिंगर के फ्यूचर प्लान के बारे में जानना चाहते हैं। अब अरिजीत क्या करेंगे इसको लेकर निर्देशक अनुराग बसु ने एक बड़ा हिंट दिया है।
मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने एलान किया है कि वो अब से प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम नहीं करेंगे.
मौजूदा वक्त के सबसे पसंदीदा और सुपरहिट सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने के अपने फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया है। इस घोषणा के बाद से अरिजीत सिंह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। कई प्रशंसक इसके पीछे का कारण जानने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि, अरिजीत संगीत बनाना जारी रखेंगे। लेकिन अरिजीत सिंह आगे क्या करेंगे, इसको लेकर अब निर्देशक अनुराग बसु ने एक बड़ी हिंट दी है। अनुराग की कई फिल्मों में अरिजीत ने गाने गाए हैं। जानिए अनुराग बसु ने अरिजीत सिंह के फ्यूचर प्लान को लेकर क्या कुछ बताया?
अरिजीत सिंह का ऐलान
अपनी पोस्ट में अरिजीत ने लिखा, "हैलो, सभी को हैप्पी न्यू ईयर. मैं आप सभी को इतने सालों से मिले प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं खुशी से घोषणा करता हूं कि अब मैं प्लेबैक वोकलिस्ट के रूप में कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा. मैं इसे खत्म कर रहा हूं. यह एक शानदार सफर रहा.' उन्होंने आगे कहा कि भगवान ने उन पर बहुत मेहरबानी की है और वे अब अपनी मर्जी से संगीत बनाते रहेंगे, क्लासिकल म्यूजिक की ओर लौटेंगे और कुछ पुराने प्रोजेक्ट्स पूरे करेंगे, लेकिन नई फिल्मों के लिए प्लेबैक नहीं करेंगे
आशिकी 2 से शुरू हुआ सफर
अरिजीत सिंह ने पिछले कुछ साल में बॉलीवुड संगीत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. 'आशिकी 2' से शुरू हुआ उनका सफर 'तुम ही हो', 'चन्ना मेरेया', 'केसरिया' जैसे गीतों से गुजरा, जिन्होंने उन्हें कई अवॉर्ड्स और करोड़ों दिल जीतने वाले गायक बना दिया. रोमांटिक बैलेड्स से लेकर पावरफुल पैट्रियॉटिक गानों तक, उनकी आवाज ने एक पूरी पीढ़ी का दिल जीता है.
सलमान खान का मातृभूमि सॉन्ग
संन्यास की इस घोषणा के साथ अरिजीत का आखिरी रिलीज्ड गीत 'मातृभूमि' सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' से है. हिमेश रेशमिया द्वारा कंपोज किया गया यह गीत श्रेया घोषाल के साथ अरिजीत की आवाज में है, जो देशभक्ति और बलिदान की भावना से भरा है. गाने के बोल "मातृभूमि आज मैं संकल्प लूं तेरे लिए, मैं जिऊं तेरे लिए और मैं मरूं तेरे लिए" सीधे दिल को छूते हैं.
फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग इस फैसले पर हैरान हैं, लेकिन अरिजीत ने स्पष्ट किया है कि वे संगीत छोड़ नहीं रहे, बस प्लेबैक से दूरी बना रहे हैं.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस