भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में भाग लेकर नए साल की आध्यात्मिक शुरुआत की

भारतीय महिलाओं ने महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर नए साल की शुरुआत की। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी सहित अन्य खिलाड़ी मंदिर परिसर में बैठकर प्रार्थना करते हुए दिखाई दे रही हैं। खिलाड़ियों ने पुजारी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया और आने वाले वर्ष के लिए अपनी तैयारी की।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में भाग लेकर नए साल की आध्यात्मिक शुरुआत की

टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना, युवा सनसनी शेफाली वर्मा, तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर, ऑलराउंडर स्नेह राणा, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी ने तड़के आयोजित होने वाली विशेष भस्म आरती में भाग लिया

उज्जैन। मध्य प्रदेश में नए साल 2026 के पहले दिन आस्था का सैलाब देखने को मिला। उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन कर नववर्ष की शुरुआत की। इस खास मौके पर महिला विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचीं।

उज्जैन में भोर से ही लगी श्रद्धालुओं की कतारें

नववर्ष के पहले दिन धार्मिक नगरी उज्जैन में भोर से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। श्री महाकालेश्वर मंदिर में नए साल के अवसर पर विशेष भस्म आरती का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए हजारों भक्तों ने भाग लिया। बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार फूलों, रुद्राक्ष, डमरू और विद्युत सज्जा से किया गया, जिसने मंदिर परिसर को अलौकिक स्वरूप प्रदान किया।

महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भस्म आरती में शामिल

इसी क्रम में विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी भस्म आरती में शामिल हुईं। टीम की ओर से स्मृति मंधाना, अरुंधति रेड्डी, शैफाली वर्मा, स्नेह राणा, प्रियंका पाटिल, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, प्रज्ञा रावत और नैंसी पटेल अपने परिवार के सदस्यों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं। खिलाड़ियों ने भस्म आरती में शामिल होकर नए वर्ष में सफलता, सुख-शांति और देश के लिए और बेहतर प्रदर्शन की कामना की।

मंदिर समिति ने किया खिलाड़ियों का सम्मान

दर्शन के बाद महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया। खिलाड़ियों ने कहा कि बाबा महाकाल के दरबार में आकर उन्हें विशेष शांति और ऊर्जा का अनुभव हुआ।

मान्यता है कि बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन मात्र से जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है। यही कारण है कि नए साल के पहले दिन लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन कर अपने वर्ष की शुभ शुरुआत की और आने वाले समय के लिए मंगलकामनाएं कीं।