विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 से 18 जुलाई तक- जिलाधिकारी ने की अन्तर्विभागीय बैठक, दिए दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी ने जनपद में महिला एवं पुरुष नसबंदी शिविरों के आयोजन के निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर सास-बेटा-बहू सम्मेलन तथा जागरूकता बैठकें आयोजित की जाएं। उन्होंने अभियान में स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग एवं गैर सरकारी संस्थाओं के समन्वय से कार्य करने पर बल दिया। आशा के माध्यम से लक्ष्य दंपतियों को परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ चॉइस की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 से 18 जुलाई तक- जिलाधिकारी ने की अन्तर्विभागीय बैठक, दिए दिशा-निर्देश

उरई । विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा (11 से 18 जुलाई 2025) के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र देव शर्मा ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस 2025 की थीम "माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही" निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जागरूकता की कमी, लैंगिक असमानता, पुत्र की चाह, गरीबी एवं परिवार नियोजन के प्रति भ्रांतियां जनसंख्या वृद्धि के प्रमुख कारण हैं।

जिलाधिकारी ने जनपद में महिला एवं पुरुष नसबंदी शिविरों के आयोजन के निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर सास-बेटा-बहू सम्मेलन तथा जागरूकता बैठकें आयोजित की जाएं। उन्होंने अभियान में स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग एवं गैर सरकारी संस्थाओं के समन्वय से कार्य करने पर बल दिया। आशा के माध्यम से लक्ष्य दंपतियों को परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ चॉइस की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सभी चिकित्सा इकाइयों में परिवार नियोजन काउंसलिंग स्टॉल लगाए जाएंगे तथा नवविवाहित दंपतियों को शगुन किट वितरित की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम नेहा ब्याडवाल, सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन, सीएमएस डॉ. आनंद उपाध्याय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित रहे।