अब नहीं लड़ूंगा अगला चुनाव,मोहन यादव सरकार में मंत्री करण सिंह वर्मा ने किया बड़ा ऐलान
एमपी के मंत्री करण सिंह वर्मा ने अपना राजनीतिक भविष्य तय कर लिया है. उन्होंने बताया कि सेहत अब ठीक नहीं रहती और ऐसे में वह चुनाव नहीं लड़ सकते.

भोपाल : प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अपनी उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि घुटनों में दर्द की समस्या बनी हुई है, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी है। 68 वर्षीय मंत्री वर्मा ने सीहोर के इछावर में मुक्तिधाम के भूमिपूजन कार्यक्रम में यह बयान दिया। उन्होंने कहा, मेरा स्वास्थ्य अब पूरी तरह साथ नहीं दे रहा है। घुटनों में दर्द बना रहता है, जांच करवाई तो डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी। इस कारण अब मैं आगे चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा। लेकिन अंतिम समय तक जनता की सेवा करता रहूंगा।
जनता की सेवा का संकल्प
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री वर्मा ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही सरकार बनती है और उनके वोटों से ही प्रधानमंत्री भी चुने जाते हैं। उन्होंने किसानों की समस्याओं पर बात करते हुए कहा कि सोयाबीन के कम दाम मिलने और नामांतरण की दिक्कतों को दूर करने के लिए दिल्ली में तहसील साइबर सुविधा शुरू की गई है। मंत्री वर्मा ने यह भी कहा कि वे इछावर को सुंदर बनाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे और अंतिम सांस तक जनता की सेवा में समर्पित रहेंगे।
1985 से विधायक निर्वाचित हो रहे हैं करण सिंह वर्मा
करण सिंह वर्मा मध्य प्रदेश के 8 बार के विधायक हैं. 1985 से 2023 के बीच करण सिंह वर्मा ने इच्छावर सीट पर केवल एक बार चुनाव नहीं जीता है. 1985 से 2008 तक छह चुनाव और फिर 2018 और 2023 का चुनाव उन्होंने बीजेपी के टिकट से जीता है.