मंडी में गेहूं क्रय केंद्रों का डीएम ने किया निरीक्षण,सरकारी दर से कम में न हो खरीद 

मंडी में गेहूं क्रय केंद्रों का डीएम ने किया निरीक्षण,सरकारी दर से कम में न हो खरीद 

  उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कृषि उत्पादन मंडी समिति कदौरा स्थित गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि बैठने की व्यवस्था, छाया और पीने के पानी की समुचित सुविधा सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को केंद्र पर किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया कि दो और धर्मकांटे स्थापित कराए जाएं, जिससे गेहूं की तौल प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके और किसानों को लंबा इंतजार न करना पड़े।जिलाधिकारी ने मंडी परिसर में व्यापारियों द्वारा समर्थन मूल्य से कम कीमत पर गेहूं खरीदने पर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि कोई व्यापारी ऐसा करता पाया जाए, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस निरस्त किया जाए।उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो उसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कालपी सुशील सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज अवस्थी, खंड विकास अधिकारी अरुण सिंह आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।