युवक ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात
युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की

राजेंद्र राजपूत
बरेली :एक युवक का शव फंदे पर मिला। परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन कर साक्ष्य जुटाए।
मामला ग्राम खपरिया खुर्द, तहसील बरेली, जिला रायसेन छोटू (रामपाल राजपूत) ने संदिध अवस्था में पेड़ से लटककर फाशी लगाई मौत कारण अज्ञात ग्राम वासियों ने पुलिस को सूचना दी पोस्टमार्टम कर शव परिजनो के सुपुर्द की.पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।शव मिलने से इलाके मैं फैली सनसनी.