सूरत बने भारत का ग्लोबल सिंथेटिक्स गारमेंट हब, CAIT ने सरकार से अंतरिम एक्सपोर्ट सरंक्षण योजना बनाने की माँग की : चम्पालाल बोथरा 

सूरत बने भारत का ग्लोबल सिंथेटिक्स गारमेंट हब,  CAIT ने सरकार से अंतरिम एक्सपोर्ट सरंक्षण योजना बनाने की माँग की : चम्पालाल बोथरा 

सूरत-कन्फ़ेड्रेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT)के टेक्सटाइल & गारमेंट कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन चम्पालाल बोथरा ने बताया की प्रधानमंत्री  नरेंद्र भाई मोदी , वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण केंद्रीय मंत्री – वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय  पीयूष गोयल जी , कपड़ा मंत्री  गिरिराज सिंह , चाँदनी चौक नई दिल्ली सांसद  प्रवीण खंडेलवाल और गुजरात के मुख्य मंत्री भूपेंद्र भाई पटेल , जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल को पत्र भेजकर बताया की अमेरिका द्वारा हाल ही में लागू किए गए टैरिफ नीतियों से भारत के कपड़ा उद्योग को महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हो रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयातित वस्त्रों पर 145% तक का टैरिफ लगाया है, जबकि भारत पर यह दर 90 दिनों के लिए 26% से घटाकर 10% कर दी गई है इससे भारतीय कपड़ा उत्पाद अमेरिकी बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धी हो गए हैं, जिससे निर्यात में वृद्धि की संभावना है ।इस अस्थायी राहत का अवसर बहुत ही महत्वपूर्ण है लेकिन भारत सरकार एक अंतरिम एक्सपोर्ट संरक्षण योजना को लाए ताकि उद्योग को दीर्घकालिक स्थिरता मिल सके । साथ ही अमेरिका ने बातचीत करने की कनसेशन लिस्ट में भी भारत को रखा है इससे उम्मीद है कि आगे भी सरकार का रवैया हमारे लिए आपसी उद्योग को बढ़ावा देने वाला रहेगा ।

इस नीति परिवर्तन से भारत को अमेरिका में अपने कपड़ा निर्यात को बढ़ाने का अवसर मिला है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत हो सकते हैं।

   सूरत भारत का सबसे बड़ा सिंथेटिक फैब्रिक हब है।

  आज 60% से अधिक पॉलिएस्टर और सिंथेटिक उत्पादन यहीं से होता है।  लाखों MSME इकाइयाँ और करोड़ों लोगों की आजीविका इससे जुड़ी हुई है। सभी निम्न पहलुओं पे ध्यान आवश्यक है :-

1. स्पेशल सिंथेटिक टेक्सटाइल एक्सपोर्ट ज़ोन (STTEZ):

  Surat में विशेष एक्सपोर्ट ज़ोन बनाया जाएँ जहाँ फैब्रिक, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और लॉजिस्टिक्स की सुविधा एक ही जगह हो।

 SEZ की तर्ज पर टैक्स रियायतें और त्वरित कस्टम क्लियरेंस की सुविधा हो।

2. सस्ता और तेज़ लॉजिस्टिक्स की उलब्धता :-

  कपड़ा व्यापारियों की सबसे बड़ी समस्या माल की ढुलाई और समय पर डिलीवरी है।

 सरकार को विशेष रूप से Surat से माल भिजवाने की पोर्ट कनेक्टिविटी , एयर कार्गो की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। 

3. सिंथेटिक टेक्सटाइल्स पर रिसर्च और डेवलपमेंट:

  वैश्विक फैशन ट्रेंड्स के हिसाब से नए-नए सिंथेटिक मटेरियल और फैब्रिक डिज़ाइन पर रिसर्च को बढ़ावा देना।एनवायरमेंट फ्रेंडली प्रोडक्शन पे ध्यान ताकि ग्रीन टेक्सटाइल और सस्टेनेबल फैब्रिक की और बढ़ना क्यूंकि इसकी ग्लोबल मार्केट मांग कर रहा है ।गुणवत्ता और डिज़ाइन फैशन के ट्रेंड्स पर तैयार करना । इसके लिए सरकारी यूनिवर्सिटीज और उद्योग जगत को साथ जोड़ने की योजना लाए ।

4. MSME व्यापारियों को सॉफ्ट लोन और इंसेंटिव:

  छोटे गारमेंट यूनिट्स को कम ब्याज पर ऋण (soft loans) दिए जाएं।

 निर्यात बढ़ाने पर सब्सिडी या इंसेंटिव, जैसे 5% एक्सपोर्ट सब्सिडी।

5. मार्केट एक्सेस इनिशिएटिव (MAI):

 सरकार को अंतरराष्ट्रीय एक्सपो, व्यापार मेले, और फैशन शो में भाग लेने के लिए मदद करनी चाहिए, जिससे विदेशी खरीदार भारतीय गारमेंट्स और फैब्रिक को जानें

6. Free Trade Agreements (FTA) में सिंथेटिक पर फोकस:

 भारत के जो भी FTA हो रहे हैं, उसमें सिंथेटिक फैब्रिक और गारमेंट को शामिल कर टैरिफ में राहत दिलवाना जरूरी है।

   7. एक राष्ट्रीय ब्रांडिंग मुहिम।

   “Made in Surat” जैसे टैग के साथ एक ब्रांडिंग कैम्पेन, जिससे दुनियाभर के खरीदार को भारत के सिंथेटिक कपड़े की पहचान बने।

सरकारी सहायता से अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर और फैशन शो में भागीदारी

यह अवसर भारत के सिंथेटिक टेक्सटाइल उद्योग को वैश्विक मंच पर अग्रणी बनाने का है।

8. टेक्नोलॉजी और स्किल डेवलपमेंट :- आधुनिक मशीनरी ,ऑटोमेशन और लेबर को स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था देना ।

9. ⁠ई- कॉमर्स को बढ़ावा देना जिसमे छोटे छोटे उत्पादकों को अमेजोन , फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर पहुँच दिलाना ।

10. ⁠प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव (PLI) स्कीम और पीएम मित्रा पार्क योजना में छोटे छोटे उत्पादक और कम लागत के उद्यमियो को लाभ मिले उसके लिए समीक्षा कर शीघ्र कार्य कैसे हो उस और प्राथमिकता देना ।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सहायता से सूरत भारत का “ग्लोबल सिंथेटिक गारमेंट हब” बन सकता है सरकार की प्राथमिकता सूरत कपड़ा बाज़ार को नए आयाम और अवसर दिला सकती है ।

चम्पालाल बोथरा

टेक्सटाइल & गारमेंट कमेटी

राष्ट्रीय चेयरमैन

CAIT

9426157835