जल जीवन मिशन से बदली बुंदेलखंड की तस्वीर – मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया जमीनी हकीकत, दलित बस्तियों तक पहुंचा नल का जल, बच्चों से संवाद और बुजुर्ग के घर खाया भोजन
बुंदेलखंड में पहले पानी के लिए लोग परेशान रहते थे, ट्रेन से पानी मंगाना पड़ता था, लेकिन अब हर घर तक नल का जल पहुंच रहा है। मंत्री ने कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लो प्रेशर की समस्या को संज्ञान में लेते हुए जल निगम को निर्देशित किया कि सभी कमियों को एक सप्ताह में दुरुस्त किया जाए, जिसके बाद पुनः समीक्षा की जाएगी।

डकोर ब्लॉक के इंगुई खुर्द, पचोखरा और सैदनगर गांवों में पहुंचकर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक जल निगम ग्रामीण डॉ. राजशेखर सहित अधिकारियों ने जलापूर्ति व्यवस्था का गहन जायजा लिया।
उरई । बुंदेलखंड में वर्षों से चली आ रही पेयजल संकट की समस्या अब अतीत की बात होती जा रही है। जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव और बस्ती-बस्ती तक पहुंच रही नल जल सप्लाई की हकीकत जानने के लिए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में उच्चाधिकारियों की टीम तीन दिवसीय दौरे पर रही। शुक्रवार को यह टीम जालौन जनपद पहुंची और विभिन्न गांवों व दलित बस्तियों में स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। निरीक्षण की खामियों को नहीं खोजा गया कार्यदाई संस्था द्वारा बड़े पैमाने पर खामियां छोड़ी गई है जिस पर चर्चा करना किसी ने उचित नहीं समझा । इसके अलावा प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव और प्रबंध निदेशक नमामि गंगे राज शेखर को सरकारी कार्यक्रम के मुताबिक निरीक्षण भवन में आना था लेकिन विभाग के पास अधिक बजट है इसलिए किसी लग्जरीयस होटल में साहब का सेवा सत्कार कर रवाना कर दिया गया । अब अधिकांश निरीक्षण भवन के कार्यक्रम निरस्त हो जाते है ।
डकोर ब्लॉक के इंगुई खुर्द, पचोखरा और सैदनगर गांवों में पहुंचकर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक जल निगम ग्रामीण डॉ. राजशेखर सहित अधिकारियों ने जलापूर्ति व्यवस्था का गहन जायजा लिया। मंत्री ने बताया कि ललितपुर, झांसी और जालौन में अधिकांश गांवों में नल से जल की व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित है और निरीक्षण में संतोषजनक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि “बुंदेलखंड में पहले पानी के लिए लोग परेशान रहते थे, ट्रेन से पानी मंगाना पड़ता था, लेकिन अब हर घर तक नल का जल पहुंच रहा है। मंत्री ने कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लो प्रेशर की समस्या को संज्ञान में लेते हुए जल निगम को निर्देशित किया कि सभी कमियों को एक सप्ताह में दुरुस्त किया जाए, जिसके बाद पुनः समीक्षा की जाएगी। सैदनगर गांव में निरीक्षण के दौरान जब टीम बुजुर्ग महिला विद्या के घर जल व्यवस्था देखने पहुंची,। वहीं, आगे बढ़ते हुए प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने बच्चों को खेलते देखा तो उनसे गणित के सवाल पूछे, पहाड़े सुनवाए और सही जवाब देने वालों को खुद अपने हाथों से पुरस्कार राशि प्रदान की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, व जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।