कारागार का किया निरीक्षण,अपराध व अपराधियों पर पैनी नजर रखें-जिलाधिकारी 

कारागार का किया निरीक्षण,अपराध व अपराधियों पर पैनी नजर रखें-जिलाधिकारी 

   उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल परिसर की समग्र स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों की स्थिति, भोजन, चिकित्सा , रोजगार परक कार्यक्रम,स्वच्छता तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बंदियों के बैरकों का दौरा किया और वहां की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी बंदियों को मूलभूत सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।उन्होंने जेल अस्पताल का भी जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकीय सेवाओं, उपलब्ध दवाइयों एवं चिकित्सकों की उपस्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि बीमार बंदियों को समय पर उपचार मिलना चाहिए और अस्पताल में सभी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बंदियों से वार्ता कर उनको मिल रही सुविधाओ के बारे में जानकारी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कारागार में अनुशासन, स्वच्छता, सुरक्षा एवं मानवाधिकारों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जेल केवल एक सजा का स्थान नहीं, बल्कि सुधार का केंद्र है, इसलिए बंदियों के नैतिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक गतिविधियाँ जैसे योग, ध्यान, शिक्षा आदि भी नियमित रूप से आयोजित की जाए।

पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, सुरक्षाकर्मियों की तैनाती एवं अलार्म सिस्टम का परीक्षण किया। उन्होंने जेल प्रशासन से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक सुरक्षाकर्मी को अपनी ड्यूटी ईमानदारी व सतर्कता के साथ निभाएं।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।