राज ठाकरे को रामलला के दर्शन नहीं करने दूंगा', पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, किया खुला चैलेंज

यूपी के उन्नाव में पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगते, तब तक उन्हें अयोध्या में राम लला के दर्शन नहीं करने दिए जाएंगे।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर कई बार हमले करवाए थे। मजदूरों, ठेलेवालों और गरीबों को पीटा गया था। उस समय कांग्रेस सरकार उन्हें सुरक्षा देती थी। उन्होंने कहा, “जो लोग राम लला के दर्शन करना चाहते हैं, वे मुझसे संपर्क करें। मैं उनके रहने, खाने और हर सुविधा की व्यवस्था करूंगा।”
‘जाति कर्म से तय होती है’
बृजभूषण ने कहा कि जन्म से हर व्यक्ति शूद्र होता है, लेकिन कर्म से जाति तय होती है। उन्होंने जात-पात से ऊपर उठकर समाज में काम करने की बात कही। उनका मानना है कि देश में जो लोग महापुरुषों का अपमान करते हैं, उनकी सुरक्षा हटा देनी चाहिए।
होली मिलन कार्यक्रम में दिया बयान
बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के होली मिलन समारोह में शामिल हुए थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे ‘पूर्व सांसद’ कहलाना अच्छा नहीं लगता। मैं देश का अभूतपूर्व सांसद हूं।”
राज ठाकरे के लिए स्पष्ट संदेश
बृजभूषण ने कहा, “अगर राज ठाकरे सच में राम मंदिर जाना चाहते हैं, तो पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगें। जब तक वे माफी नहीं मांगते, मैं उन्हें राम लला के दर्शन नहीं करने दूंगा।”
राम लला दर्शन के लिए खुला निमंत्रण
उन्होंने कहा कि राम लला के दर्शन के लिए जो भी व्यक्ति आना चाहता है, उसकी पूरी मदद की जाएगी। चाहें रुकने की व्यवस्था हो या खाने की, हर जरूरत पूरी की जाएगी। लेकिन राज ठाकरे के लिए शर्त साफ है – पहले माफी मांगो, फिर दर्शन करो।