MP बोर्ड रिजल्ट बेटियों ने मारी बाजी, 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल, 12वीं में प्रियल अव्वल

एमपी बोर्ड 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल को 500/500, 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप

MP बोर्ड रिजल्ट बेटियों ने मारी बाजी, 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल, 12वीं में प्रियल अव्वल

भोपाल (mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, MP Board 10th, 12th Result 2025 LIVE): माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम (MP Board Result 2025 LIVE) मंगलवार को घोषित कर दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास से परिणाम घोषित किया। इस साल बोर्ड परीक्षा में 15 सालों का रिकॉर्ड टूटा है। हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं टॉपर प्रज्ञा जायसवाल बनी है। प्रज्ञा ने 500 में 500 अंक हासिल किए हैं। वह सिंगरौली की रहने वाली है। 12वीं में सतना की रहने वाली प्रियल ने सबसे अधिक नंबर 500 में से 492 हासिल किए।

 माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) का 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है. सीएम मोहन यादव ने रिजल्ट जारी किया. इस बार जिलों के हिसाब से बात की जाए तो मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले ने एक बार फिर 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में बाजी मारी है. नरसिंहपुर में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 93.69 प्रतिशत रहा है, जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 90.74 रहा है. वहीं दूसरे नंबर पर नीमच और तीसरे नंबर पर मंडला जिला रहा है, यहां का रिजल्ट भी इस बार शानदार रहा है. 

एमपी बोर्ड रिजल्ट में टॉप-10 जिले 

नरसिंहपुर 

नरसिंहपुर जिला इस बार भी टॉप पर रहा है. रसिंहपुर में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 93.69 प्रतिशत रहा है, जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 90.74 रहा है. पिछले साल भी नरसिंहपुर को ही बोर्ड रिजल्ट में पहला स्थान मिला था. प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री रावउदय प्रताप सिंह भी इसी जिले से आते हैं. 

नीमच 

एमपी बोर्ड रिजल्ट में दूसरे नंबर पर मालवा का नीमच जिला रहा है. नीमच में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 91.07 प्रतिशत तो प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 80.90 प्रतिशत रहा है. नीमच ने अच्छा प्रर्दशन किया है. 

मंडला 

तीसरे नंबर महाकौशल अंचल का आदिवासी बहुल मंडला जिला रहा है, यहां के नतीजों ने सबको चौंकाया है. मंडला में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 90.48 प्रतिशत रहा है, जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 85.75 प्रतिशत रहा है. इस तरह से मंडला का भी अच्छा प्रदर्शन रहा है. 

बालाघाट 

मंडला के बाद महाकौशल अंचल के एक और आदिवासी बहुल बालाघाट जिला एमबी बोर्ड रिजल्ट में चौथे स्थान पर रहा है. बालाघाट में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 89.82 प्रतिशत रहा है, जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 77.35 प्रतिशत रहा है.

अनूपपुर 

मध्यप्रदेश बोर्ड रिजल्ट में पांचवें स्थान पर अनूपपुर जिला रहा है. यहां के स्कूलों की बात की जाए तो सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 89.02 प्रतिशत रहा है, जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 81.57 प्रतिशत रहा है.

शाजापुर 

शाजापुर जिला मध्यप्रदेश बोर्ड रिजल्ट में छटवें स्थान पर रहा है. मालवा के इस जिले में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 88.34 प्रतिशत रहा है, जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 83.82 प्रतिशत रहा है.

मंदसौर

मंदसौर जिला एमपी बोर्ड रिजल्ट में सातवें स्थान पर रहा है. मंदसौर के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्रतिशत के हिसाब से 87.46 प्रतिशत रहा है, जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 77.64 प्रतिशत रहा है. मंदसौर का रिजल्ट इस बार अच्छा माना जा रहा है. 

नर्मदापुरम 

नर्मदापुरम जिला 9वें नंबर पर रहा है. जहां सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 86.66 प्रतिशत रहा है, जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 81.06 प्रतिशत रहा है.

सिवनी

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट में टॉप-10 में दसवें स्थान पर सिवनी जिला रहा है. सिवनी के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 86.47 प्रतिशत रहा है, जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 73.15 प्रतिशत रहा है.