बिजली मंत्री के भाषण के बीच बत्ती गुल, मोबाइल की रोशनी में पहनना पड़ा जूता,एसडीओ और जेई सस्पेंड

Mau News: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के गृह जनपद मऊ में आयोजित जनसभा में बिजली कटने से अंधेरा छा गया, जिससे प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हो गई. मंच पर भाषण देते समय अचानक लाइट गुल हो गई, जिससे अधिकारी हड़बड़ा गए और अफरा-तफरी मच गई. इस चूक पर SDO, JE समेत चार बड़े अधिकारियों पर गाज गिर गई.
मोबाइल मंत्री ने टॉर्च की रोशनी में दिया भाषण
बुधवार शाम 6:20 बजे नगर के बंधा स्थित हनुमान घाट पर ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने 6:30 बजे बोलना शुरू किया, तभी बिजली चली गई. कुछ देर इंतजार किया गया, लेकिन जब लाइट नहीं आई तो मोबाइल की फ्लैश लाइट और मंदिर के इनवर्टर से माइक जोड़ा गया. इसी रोशनी में मंत्री ने अपना भाषण पूरा किया.
मोबाइल टॉर्च की रोशनी में पहने जूते
अंधेरे में मंत्री को मोबाइल फ्लैश लाइट के सहारे अपना जूता पहनना पड़ा. सबसे हैरानी की बात यह रही कि मंत्री के जाते ही बिजली वापस आ गई, जिससे जनता और नेताओं में नाराजगी फैल गई.
SDO और JE निलंबित, 4 अधिकारियों से जवाब तलब
कार्यक्रम स्थल से निकलने के बाद ऊर्जा मंत्री ने SDO प्रकाश सिंह और JE ओपी कुशवाहा को तत्काल निलंबित कर दिया। इसके अलावा अधीक्षण अभियंता (Superintending Engineer) संजीव वैश्य और अधिशासी अभियंता (Executive Engineer) भुवन राज को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.
अधिकारियों का दावा – हमें कोई सूचना नहीं थी
अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य ने सफाई देते हुए कहा कि ट्रांसफॉर्मर में स्पार्क होने के कारण बिजली काटनी पड़ी. उन्हें मंत्री के कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं थी. जैसे ही जानकारी मिली, बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई.
जनता में प्रशासन के प्रति गुस्सा
इस घटना के बाद स्थानीय जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि जब ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में ही बिजली व्यवस्था इतनी लचर है, तो आम जनता को किस हाल में बिजली मिलती होगी ?