पवित्र रिश्ता’ फेम प्रिया मराठे का निधन: ‘वर्षा’ के किरदार से मिली थी पहचान

मराठी टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जानी-मानी अभिनेत्री प्रिया मराठे का रविवार, 31 अगस्त की सुबह लगभग 4 बजे निधन हो गया। वे महज 38 साल की थीं। प्रिया लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं और हाल के दिनों में उनका स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ता जा रहा था। उनका निधन उनके मुंबई के मीरा रोड स्थित आवास पर हुआ।

पवित्र रिश्ता’ फेम प्रिया मराठे का निधन: ‘वर्षा’ के किरदार से मिली थी पहचान

पवित्र रिश्ता' की फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन हो गया है. कैंसर से जूझते हुए उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली.

मुंबई। 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया है। प्रिया मराठे फेमस टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में वर्षा का किरदार निभाकर लोगों की दिल जीत लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिया मारठे कैंसर से जंग हार गईं। उनकी मौत की खबर से इंडस्ट्री सदमे में हैं और फैंस भी सन्न हैं। प्रिया मराठे ने हिंदी के अलावा मराठी टीवी सीरियल्स में भी काम किया था। वो कैंसर से लंबे समय से जंग लड़ रही थीं। रविवार, 31 अगस्त 2025 को उनका निधन हो गया। उन्होंने मीरा रोड स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली।

इन शोज में दिखीं प्रिया

बता दें कि प्रिया को शो पवित्र रिश्ता से नेम-फेम मिला था. शो में वो निगेटिव रोल में थीं. उनके कैरेक्टर का नाम वर्शा देशपांडे था. प्रिया ने Char Divas Sasuche , कसम से, कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स, उतरन, बड़े अच्छे लगते हैं, भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप, सावधान इंडिया, भागे रे मन, साथ निभाना साथिया जैसे कई शोज किए हैं

प्रिया को शोज में निगेटिव रोल्स के लिए जाना जाता है. उन्हें आखिरी बार 2023 में शो Tuzech Mi Geet Gaat Aahe में देखा गया था. प्रिया ने 2008 में फिल्म में भी किस्मत आजमाई. वो फिल्म हमने जीना सीख लिया में दिखीं. इसके अलावा 2017 में फिल्म Ti Ani Itar में दिखीं. 

पर्सनल लाइफ में प्रिया मराठे ने लॉन्ग टाइम बॉयप्रेंड शांतनु मोघे संग शादी की थी. शांतनु मोघे भी पॉपुलर एक्टर हैं. प्रिया एक साल पहले तक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं. इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 11 अगस्त 2024 को उन्होंने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट डाला था.