उमा भारती का राहुल गांधी पर हमला, बोलीं : पहले लें होम्योपैथिक दवा, आरोपों से नहीं जनता के समर्थन से मिलती है जीत
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें याददाश्त सुधारने के लिए 'होम्योपैथिक दवा' लेने की सलाह दी है। कांग्रेस नेता ने भाजपा और चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाया है।
 
                                पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता उमा भारती ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। एक इंटरव्यू में भारती ने कांग्रेस नेता को याददाश्त सुधारने के लिए होम्योपैथिक दवा लेने की सलाह दी
Uma Bharti Latest Statement: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के "वोट चोरी" के आरोपों पर तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग नहीं, बल्कि जनता का समर्थन जीतकर चुनाव जीते जाते हैं। उमा भारती ने कहा कि राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि केवल आरोप लगाने से चुनाव नहीं जीते जा सकते।
याददाश्त सुधारने के लिए होम्योपैथिक दवा लें
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए एक साक्षात्कार में उमा भारती ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को या तो सोच-समझकर बोलना चाहिए या फिर याददाश्त बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी बार-बार ऐसे बयान देते हैं, जैसे उन्हें देश की सच्चाई याद नहीं रहती।"
जनता ही असली ताकत है
इस दौरान उमा भारती ने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं, तब उन्हें बताया गया था कि जनता डर के कारण उन्हें वोट देगी, लेकिन वे चुनाव हार गईं। उन्होंने कहा, "जब जनता तय कर लेती है कि किसे जिताना है, तब कोई भी ताकत जनादेश नहीं चुरा सकती।"
राहुल गांधी का "वोट चोरी" का आरोप
राहुल गांधी बिहार में 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब ऐसा नहीं होने देगी। वे कर्नाटक की एक विधानसभा सीट से जुड़ी अनियमितताओं का उदाहरण देते हुए बार-बार चुनाव में गड़बड़ी की बात कर रहे हैं।
बिहार में मतदाता सूची पर विवाद
बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर भी विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई है। राहुल गांधी का कहना है कि ये सब वोट चोरी की साजिश का हिस्सा है और जल्दी ही पूरे देश में इसका खुलासा होगा।
जीतू पटवारी के बयान पर उमा भारती की प्रतिक्रिया
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य में महिलाएं ज्यादा शराब पीती हैं, उमा भारती ने उन्हें गैर-जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि पटवारी बिना सोचे-समझे बयान देते हैं और उन्हें यह आदत बदलनी चाहिए।
आदिवासी समाज और शराब पर टिप्पणी
उमा भारती ने बताया कि आदिवासी इलाकों में पुरुष और महिलाएं दोनों ही शराब पीते हैं, लेकिन वहाँ यह परंपरा का हिस्सा है। उन्होंने कहा, "वे महुआ से बनी देसी शराब पीते हैं, जो ऑर्गेनिक होती है और पीने के बाद भी वे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते।" वहीं उमा भारती ने कहा कि जीतू पटवारी उनके छोटे भाई जैसे हैं और उन्होंने कई बार उनसे जिम्मेदारी से बोलने का अनुरोध किया है।
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            