सटोरिए भारत माहेश्वरी पर कार्यवाही के नाम पर ढाक के तीन पात की तरह नजर आ रहे थाना प्रभारी यादव

सटोरिए भारत माहेश्वरी पर कार्यवाही के नाम पर ढाक के तीन पात की तरह नजर आ रहे थाना प्रभारी यादव

अजय राज केवट माही

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश 

शुजालपुर एसडीओपी मिनेश देशमुख के आते ही क्षेत्र में सटोरियों में खलबलि मची हुई थी व पूरी तरह से अवैध कार्य पर लगाम एसडीओपी मिनेश देशमुख द्वारा लगाई गई थी मगर ये लगाम कुछ ही दिनों तक टिक पाई और फिर से अवैध कारोबारियों के हौसले सातवें स्थान छू रहे मंडी थाना क्षेत्र में चल रहे इस सटोरिए के गोरख धंधेपर पुलिस नकेल नही कश पा रही है या यूंही ही कहे की गांधी छाप के आगे सब जायज है जब से थाना प्रभारी शिव कुमार यादव आए जब से मानो इस सटोरिए की चांदी हो रही और और खुलेआम बेधक बेहिचक खुले में सट्टा पर्ची काटी जा रही थाने के चंद कदमों दूर पर सटोरिए ने अपना इक्का मिंडी का खेल खोल रखा जिसकी भनक शायद थाना प्रभारी को नही है मगर ऐसा हो नही सकता ये सब देखकर नजर अंदाज करने का खेल खेला जा रहा है वा गांधी छाप के आगे मोन धारण वा काला चसमा पहने हुऐ वही क्षेत्र वासियों का कहना है कि कभी काबर छुपकर चलने वाले सट्टे जैसे गोरख धंधे को आज थाना प्रभारी की शह पर खुलेआम संचालित किया जा रहा

थाना प्रभारी क्यो नही करते कार्यवाही

अगर कोई आम व्यक्ति या कोई पत्रकार सट्टे की शिकायत या सूचना देता हे तो साहब वही अपनी दोहरी निर्ति को आजमा कर बोलते है मै बोलता हु मगर साहब का बोलना आज तक नहीं दिखा हमारे सूत्र बताते हे कि थाने की चांडाल चौकड़ी महाबंदी के रूप में काम कर रही वही देखा जाए तो सिटी थाना प्रभारी की शरण लिए देश भक्ति जन सेवा को भूलकर पुलिस आरक्षक से लेकर कही अधिकारी महाबन्दी के रूप में काम कर रहे अगर पुलिस कप्तान द्वारा मंडी थाने में पदस्थ महाबन्दी के रूप में काम करने वाले अधिकारियों की काल डिटेल निकाली जाए तो इनकी काली करतूतें ऐसे ही उजागर हो जायेगी की कोन किस किस सटोरियों को 1 तारीख से लेकर 10 तारिक में फोन लगाता है ये भी स्पष्ट नजर आएगा शेष खबर अगले अंक में लगातार,,,,,

 इनका कहना है,,,,,

जब सट्टे के संबद्ध में थाना प्रभारी शिव कुमार यादव को फोन पर बताया गया कि बस स्टैंड पर भारत माहेश्वरी सट्टे का कारोबार कर रहा मगर थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि में बोलता हु मगर फिर कार्यवाही नहीं हुई