सपा सरकार में एक जनपद एक माफिया हुआ पैदा।मुख्यमंत्री, पांच पांच नदियों के महासंगम पर डैम बनाने के लिए जल्द बनेगा प्रोजेक्ट,शीघ्र स्वीकृत होगा पचनद परियोजना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उरई में 1824 करोड़ की 305 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास, कहा — पचनद परियोजना से जालौन की पानी समस्या होगी समाप्त, डबल इंजन सरकार विकास और सुरक्षा के नए कीर्तिमान गढ़ रही है।
 
                                पांच नदियों के संगम स्थल पर सिंचाई, पेयजल और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनेगा विशाल डैम, पचनद परियोजना को जल्द मिलेगी मंजूरी।
उरई । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लाभार्थियों को लाभांश वितरण कार्यक्रम इंदिरा स्टेडियम में आयोजित हुआ यही नहीं 1824 करोड़ की 305 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया । मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 2.10 बजे का निर्धारित था लेकिन उरई से पहले झांसी में कार्यक्रम में देरी होने के कारण यहां 3.30 बजे पहुंचे एक घंटे का समय दिया जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जालौन की धरती धार्मिक व आध्यात्मिक है जहां बड़े बड़े संतो ने अपना जीवनयापन किया आज उन्हीं महापुरुषों के नाम से बैरागढ़,जालौन बालीदेवी, अक्षरा माता का मंदिर,आदि इसके अलावा उन्होंने कहा कि कालपी भी अपनी वीरता के लिए जानी जाती है यहां के वीर सपूतों से अंग्रेज हुकूमत को लोहे के चने चवाने के मजबूर कर दिया था।कालपी आज भी प्रदेश में क्या देश में अपना लोहा मनवाने के लिए मशहूर है यहां हैंडमेड पेपर और हस्तशिल्प में मशहूर है । उन्होंने कहा कि जिले के उत्पादों की प्रदर्शनी प्रशासन द्वारा लगाई गई थी जिसको मैने देखा काफी कुछ वस्तुएं है जिनके उत्थान के लिए सरकार कुछ कर सकती है । उन्होंने कहा कि जालौन एक ऐसा जिला है जहां पांच पांच नदियों का संगम है जो अदभुत है ये ऐतिहासिक के साथ साथ आध्यात्मिक भी है। पचनद से जालौन की पानी की समस्या हमेशा हमेशा के समाप्त की जा सकती है इसलिए इसमें डैम बनाने का जल्द प्रस्ताव बनवाकर प्रोजेक्ट तैयार करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है । इसके अलावा उन्होंने सपा पर प्रहार करते हुए कहा कि 2017 में बहिन,बेटी दिन में निकलने से डरती थी अब रात्रि में भी निडर घूम सकती है यदि किसी बहिन बेटी को छूने तक की कोशिश की तो उसको सबक सिखाने में पुलिस देरी नहीं करेगी,उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि सपा सरकार में चाचा व भतीजे की जोड़ी वसूली में प्रसिद्ध थी ये सरकार त्यौहारों के पूर्व दंगे करवाती थी अब दंगे करने वाले नाक रगड़बाने का काम मौजूदा सरकार कर रही है।उन्होंने कहा कि 2017 के पहले पर्व में उत्सव की जगह दंगाई रंग में भंग करते थे वहीं सपा के मुखिया दंगाईयों के शांति दूत नजर आते थे। 2017 के पहले बेटी और व्यापारियों में सुरक्षा का डर था अब बेटी तो पूर्ण सुरक्षित है ही साथ व्यापारी बिना डर दवाब के व्यापार कर रहा है दंगाईयों को सरकार सबक सिखा रही है सरकार प्रतिबद्ध है कि किसी भी प्रकार की अराजकता प्रदेश में न हो ।उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनते ही महापुरुषों के नाम से बने स्मारक स्थलों को समाप्त कर दिया गया था सपा ने एक जनपद एक माफिया पैदा किया था और डबल इंजन सरकार ने एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देकर लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि डवल इंजन की सरकार अपराध और अराजकता पर जीरो टाइलेंस पर कार्य कर रही है.

उन्होंने कहा कि गरीब की जमीन पर कब्जा करने बालों को याद करना होंगा कि दूसरे चौराहे पर यमराज बैठे है । उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास के नया कीर्तिमान स्थापित किया है । उन्होंने कहा कि 2017 के पहले नौजवान रोजगार के अन्य प्रदेशों में जाता तो उसको बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता था अब दिन तान कर बात करता है और रोजगार भी आसानी से उपलब्ध होता है । 2017 के पहले नेता अपने परिवार जा विकास करते थे विकास के पैसे का बंदरबांट करते थे अब उसी पैसे से विकास के रास्ते खोले गए है । सपा सरकार में उद्योग धंधों को बंद करने का काम किया यही सच्चे समाजवादी रहे डॉक्टर राममनोहर लोहिया,जनेश्वर मिश्र,मोहन सिंह पार्टी को ऊंचाइयों पर पहुंचाने काम किया वही आज यदि बात की जाए तो यह पार्टी गुंडों की पार्टी बन गई है ।उन्होंने कहा सपा जातीय संघर्ष करने वाली पार्टी है । मुख्यमंत्री ने मंच से लेकर नीचे तक क्षेत्रीयमंत्री कानपुर बुंदेलखंड प्रांत संजीव उपाध्याय को काफी महत्व दिया उन्होंने उनसे उनका हालचाल भी लिया मुख्यमंत्री ने इशारों ही इशारों में संजीव उपाध्याय को संजीवनी देने का काम किया आने वाले समय में जिले में उनकी ताकत बढ़ती दिखाई दे सकती है।
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             Sunil sharma
                                    Sunil sharma                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            