कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सकुशल व नकलविहीन संपन्न हुई PET-2025 परीक्षा
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच PET-2025 परीक्षा सकुशल एवं नकलविहीन माहौल में सम्पन्न, डीएम-एसपी ने केंद्रों का निरीक्षण कर पारदर्शिता पर जताया संतोष, दोनों पालियों में हजारों परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, अंतिम दिन भी शांति और सफलता के साथ आयोजन सम्पन्न।
दो दिवसीय परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, नकलविहीन माहौल रहा कायम
जनपद के 16 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल और सुचारु रहा आयोजन
उरई । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल एवं नकलविहीन वातावरण में संपन्न हुई। दो दिवसीय परीक्षा सकुशल संपन्न
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने छत्रसाल इंटर कॉलेज जालौन, जालौन बालिका इंटर कॉलेज, श्री बेनी माधव तिवारी इंटर कॉलेज आटा तथा ब्रज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, पारदर्शिता और अनुशासन की स्थिति से संतोष जताया।जिलाधिकारी ने कहा कि नकलविहीन एवं सुव्यवस्थित परीक्षा आयोजन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, और इसमें सभी संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों का बेहतर समन्वय देखने को मिला। जनपद में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां परीक्षा शांति एवं सुचारु रूप से हुई। प्रथम पाली में औसतन 6,672 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 4,407 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 2,265 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 4,507 परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और 2,165 अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा का अंतिम दिन भी पूरी तरह शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस