अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन एवं प्रदेशाध्यक्ष माधव सिंह अहिरवार का जन्म दिन मनाया
रविदासिया धर्म के सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया

.मूलचन्द मेंधोनिया पत्रकार भोपाल
भोपाल। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन भारत इकाई मध्यप्रदेश के प्रदेश मुख्यालय का उद्घाटन अशोका गार्डन भोपाल 80 फीट रोड में हुआ। प्रदेश कार्यालय का फीता काटकर रविदासिया धर्म संगठन के प्रदेश संयोजक एवं धर्माचार्य राधा किशन दास महाराज के करकमलों किया गया।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष माधव सिंह अहिरवार का जन्म दिन नवीन कार्यलय में मनाया गया। जिसमें रविदासिया धर्म के सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी को केक खिलाया और गुरु प्रसादी वितरित की गई। रविदासिया समाज के गौरव माधव सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं देने धर्म प्रेमी शामिल हुए। रविदासिया समाज के मध्यप्रदेश में जन्मे अमर शहीद शूरवीर मनीराम अहिरवार के परिवार की ओर से भी बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं देते हुए। अध्यक्ष के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मध्यप्रदेश की रविदासिया कौम से अपेक्षा की है कि अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार के सम्मान का भी नवीन कार्यलय से करते हुए शीघ्र प्रयास किया जाये ताकि समाज के महान क्रांतिकारी को सम्मान शासन द्वारा दिया जा सकें।