उमा भारती की मोहन सरकार को चेतावनी,चौकीदार अभी जिंदा है, गाय के गोबर की चोट भारी पड़ेगी

उमा भारती ने मध्य प्रदेश की नई आबकारी नीति के तहत दुकानों के होते आवंटन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक्स पर कई पोस्ट किए हैं, जिनमें वह एक तरह से मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) को चेताती नजर आ रही हैं.

उमा भारती की मोहन सरकार को चेतावनी,चौकीदार अभी जिंदा है, गाय के गोबर की चोट भारी पड़ेगी

Madhya Pradesh Liquor Shop Allocation: मध्य प्रदेश में नई शराब नीति (MP New Liquor Policy) लागू होने के बाद मदिरा की दुकानों का आवंटन शुरू हो गया है. सरकार ने 19 धार्मिक स्थानों पर शराब की बिक्री पर रोक लगाई है, लेकिन अब उन दुकानों को दूसरी जगहों पर ट्रांसफर किया जा रहा है. इसी क्रम में अब दुकानों की संख्या भी बढ़ने लगी है, दुकानों का आवंटन अब गांवों में किया जा रहा है. इसका लोग विरोध कर रहे हैं. खासकर महिलाओं का ज्यादा विरोध-पदर्शन हो रहा है. अब इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी सवाल उठाए हैं.

उमा भारती (Uma Bharti) ने लिखा सोशल साइट एक्स पर लिखा, दो साल पहले मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर एक व्यापक अभियान चलाया गया, जिसके परिणाम स्वरूप जनवरी 2023 में नई शराब नीति (New Excise Policy) घोषित हुई. वह एक व्यापक विचार विमर्श के तहत बनी एक आबकारी नीति थी, जो हमें एक दो वर्षों में पूर्ण शराबबंदी की ओर ले जा रही थी.

मैं दो साल उसी नीति के प्रभावी तरीके से लागू होने की प्रतीक्षा कर रही थी, पिछले डेढ़ साल में नई सरकार से भी इस विषय पर मेरी निरंतर बात हुई. हमारी सरकार हो, हमारा मुख्यमंत्री हो तो कई बार हम आपस की बातचीत को सार्वजनिक नहीं करते.

चौकीदार अभी भी जिंदा है- उमा भारती

"गुणों की चर्चा सर्वत्र, दोषों को उचित स्थान पर" मैं इस नीति पर रही तो सबको लगा होगा कि इस विषय पर तटस्थ हो गई हूं, ऐसा बिल्कुल नहीं है, 4 महीने से मन में हलचल मची हुई है. दुकानों के आवंटन को लेकर सर्वत्र जन विरोध विशेष कर महिलाओं का विरोध हो रहा है. क्या हम शराब वितरण नीति के प्रति लापरवाह हो गए हैं? चौकीदार अभी जिंदा है. हाथ में पत्थर की जरूरत नहीं लगती, गाय के गोबर की चोट ज्यादा भारी पड़ेगी.