मूर्खों से बचकर रहें', राजा रघुवंशी मर्डर केस पर कंगना रनौत का रिएक्शन, बोलीं- लवर के साथ भाग नहीं सकती थी

राजा मर्डर केस पर अब कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है। एक्ट्रेस ने अपने एक पोस्ट में बताया कि वो ये केस समझ नहीं पा रही हैं। उन्होंने सोनम को बेवकूफ औरत बताया।

मूर्खों से बचकर रहें', राजा रघुवंशी मर्डर केस पर कंगना रनौत का रिएक्शन, बोलीं- लवर के साथ भाग नहीं सकती थी

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में राजा रघुवंशी मर्डर केस पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस पूरे मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

हनीमून के लिए शिलॉन्ग जाकर लापता हुए राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम ने करवाई थी। सोनम गाजीपुर के ढाबे में मिल चुकी हैं, जिसके बाद पुलिस जांच जारी है। राजा रघुवंशी हत्याकांड का पर्दाफाश होने के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश है। अब इस मामले में कंगना रनोट ने भी सोनम पर भड़कते हुए कहा है कि इस बारे में सोच-सोचकर उनके सिर में दर्द हो रहा है।

कंगना रनोट ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा है, ये कितना बेतुका है, औरत शादी के लिए मना नहीं कर सकती क्योंकि उसे अपने ही माता-पिता से डर लगता है लेकिन वो सुपारी किलर के साथ एक निर्मम हत्या की योजना बना सकती है। यह सुबह से मेरे दिमाग में है लेकिन मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं। उफ्फ, अब तो सिरदर्द हो रहा है, वह तलाक भी नहीं दे सकती थी या अपने प्रेमी के साथ भाग नहीं सकती थी।

आगे एक्ट्रेस लिखती हैं, कितना क्रूर, जघन्य और सबसे बढ़कर बेतुका और मूर्ख। मूर्ख लोगों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। वे किसी भी समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। हम अक्सर उन पर हंसते हैं और सोचते हैं कि वे हानिरहित हैं लेकिन यह सच नहीं है। बुद्धिमान लोग अपने फायदे के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं लेकिन याद रखें कि एक मूर्ख व्यक्ति को पता नहीं होता कि वह क्या कर रहा है। अपने आस-पास के मूर्खों के प्रति बहुत सचेत रहें।

बताते चलें कि 11 मई को इंदौर में शादी होने के बाद राजा रघुवंशी पत्नी सोनम के कहने पर 20 मई को हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए थे। 24 मई को कपल का परिवार से संपर्क टूट गया, जिसके बाद उन्हें लापता मानकर तलाश शुरू की गई। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव खाई में मिला, जिसके बाद 8-9 जून की दरमियानी रात सोनम गाजीपुर के ढाबे में मिली। जांच में सामने आया है कि सोनम ने प्रेम प्रसंग के चलते पति राजा की हत्या की सुपारी दी थी।

शिलॉन्ग पुलिस को मिली ट्रांजिट रिमांड

शिलॉन्ग पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड हासिल कर ली है। चौथा आरोपी आनंद, मध्य प्रदेश के सागर जिले से पकड़ा गया है और उसे इंदौर लाया गया है। सभी आरोपियों को अब शिलॉन्ग ले जाया जाएगा, जहां आगे की जांच की जाएगी।

शादी की तस्वीरें और वीडियो हुए वायरल

इस सनसनीखेज मामले के बीच राजा और सोनम की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर लोग और भी ज्यादा आहत महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस शादी की तस्वीरें कुछ दिन पहले तक प्यार और भरोसे की मिसाल लग रही थीं, वो अब एक डरावने सच की निशानी बन चुकी हैं।