नेता गिरी की आड़ में बेखौफ चला रहा सट्टे कच्ची शराब गांजा का अवेध करोबार पुलिस प्रशासन मौन

नेता गिरी की आड़ में बेखौफ चला रहा सट्टे कच्ची शराब गांजा का अवेध करोबार पुलिस प्रशासन मौन

अजय राज केवट माही

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

लीजिए पापा मुझे नाकारा निकम्मा कहना बंद कीजिए। सट्टा अब रोजगार बनने जा रहा है।

चल रहा छूट भैया नेताओं का सट्टे का अवैध कारोबार अकोदिया क्षेत्र का सट्टा किंग सफेद खादी की आड़ में चल रहा अपना सट्टे कच्ची शराब गांजे का अवैध कारोबार थाना प्रभारी को जानकारी होते हुए भी बैठे हैं अपनी चुप्पी साधे हुए अकोदिया थाना पुलिस प्रशासन सब कुछ देख 

कर कर रहे हैं। नजरअंदाज अपने आप को नेता कहलाने वाला सटोरिया के कारनामे कई गांव में अपना नेटवर्क फैला रखा है मगर पुलिस प्रशासन नजर अंदाज़ वाला खेल खेल रही जिससे कारण इस सटोरिए ने शहर वा कई ग्रामीण क्षेत्रों में अपना मकड़ जाल फैला कर गांव की भोली भाली जानता की खून पसीने की कमाई को चट करने के लिए अकोदिया कै हर एक चोराहे पर वा ग्रामीण क्षेत्रों कै गली मोहल्ले में अपने गुर्गे बैठा कर 1 रूपये के 140 वा 1 एक रूपये 250 का लालच देकर भोली भाली जनता की मेहनत की कमाई इक्का मीडी का खेल खिलाकर चट कर रहा है 

जिसमे थाना प्रभारी से लेकर थाने कै कई पुलिस कर्मियों की शह पर ये सटोरिया अपना मायाजाल बिछाया जा रहा जिसके चलते नव युवा भी इस गोरख धंधे में लिप्त होते जा रहें हैं इन्हीं सटोरियों की वज़ह से हर चौराहे पर ये आस्माजिक तत्व मोबाईल कै माध्यम से सट्टा लिखते देखे जा सकतें टप्पा चौराहा पर एक सटोरिया के तो हौसला इतने बुलंद है कि हाथ में पैसा रखकर खुलेआम कहता है नगद बलन मिलेगी लगाओ सट्टे वह लोग एजेंट बन गए हैं जिनको कभी सट्टे की एबीसीडी भी नहीं आती है लेकिन आज वह कमिशन का लालच देखकर अपने आप को नगर का सेट मान रहे हैं

यहां लिखा रहा नेताजी का सट्टा

अकोदिया बस स्टैंड नगर परिषद प्रांगण एवं होटल पर तीन जगह, जाटपूरा, माता मंदिर के पीछे, झीन कालोनी, हनुमान मंदिर रोड़, टप्पा चौराहा कन्या शाला स्कूल कै पास, राठी कालोनी, बोलाई रोड़, रानी बडौद, हडलाय, जोड़, खाटसुर, निवालिया, सुंदरसी, इतनी जगह अवेध कार्यों की सूचना थाना प्रभारी को होने के बाद भी या देखकर आंख में मिचौली का खेल खेलना कई सवाल खड़े करता है। ये सारा का सारा खेल एक सफेद पोस नेता का हे एवं बाहरी नेताओं को यह अपना आका मानते हैं क्योंकि सट्टे के मामले एक बाहरी नेता एवं कुछ नगर के नेताओं के सपोर्ट से ही अभी-अभी बने सफेद पोस् नेता का सट्टा चलवा रहे हैं अगलेअंक में उस नेता के गुर्गे का चेहरा भी उजागर करेंगे ताकि जनता को इसकी नेता गिरी की आड़ में जो सट्टे कच्ची शराब गांजे का जो अवैध कारोबार चल रहा है उसका खुलासा किया जाएगा 

सफेद पोस

सटोरिया कहता है पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती है क्योंकि मैं खुद भी नेता हूं एवं बाकी के नेता मेरे साथ हैं 

रह सवाल पुलिस प्रशासन का मैं उनको अपने कारोबार में से हिस्सा देता हूं एक कमीशन एजेंट बस स्टैंड 

वह भी सभी नेताओं का करीबी बात कर खुले में सट्टे का अवैध कारोबार कर रहा है उसे किसी प्रकार का पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं वह कहता है मैं पुलिस को बंदी देता हूं शेष खबर अगले अंक में,,,,,,