शांतिवन-परिसर की प्रकाश व्यवस्था में सुधार-से जनता में हर्ष
पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के चलते आपराधिक तत्वों को वहां अन्धेरे का लाभ उठाने जैसी परिस्थितिया भी निर्मित नहीं होगी। वैसे अभी भी परिसर के कुछ भागों में प्रकाश व्यवस्था कमजोर है, जिसे आप सभी के सहयोग से शीध्र ही दूर किया जायगा

विनोद सक्सेना।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
श्री शांतिवन परिसर कि इस सुचारु प्रकाश व्यवस्था में विशेष रूप से वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद प्रतिनिधि दीपक परमार सहित नपा. शुजालपुर का उल्लेखनीय योगदान है।
शूजालपुर : श्री शांतिवन परिसर, शुजालपुर मंडी के उत्तरोतर विकास तहत आज (दिनांक 11/06/2025, बुधवार को परिसर के अन्धेरे वाले कुछ भागों में पर्याप्त विधुत व्यवस्था की गई, जिससे अब विशेष परिस्थितियों में रात्री में परिसर में जाने-आने में असुविधा नहीं होगी साथ ही पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के चलते आपराधिक तत्वों को वहां अन्धेरे का लाभ उठाने जैसी परिस्थितिया भी निर्मित नहीं होगी। वैसे अभी भी परिसर के कुछ भागों में प्रकाश व्यवस्था कमजोर है, जिसे आप सभी के सहयोग से शीध्र ही दूर किया जावेगा।
श्री शांतिवन परिसर कि इस सुचारु प्रकाश व्यवस्था में विशेष रूप से वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद प्रतिनिधि दीपक परमार सहित नपा. शुजालपुर का उल्लेखनीय योगदान है।