मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ऐलान,MP बोर्ड के टॉप स्कूलों को 5-5 लाख तक का इनाम देगी सरकार,गुरू पूर्णिमा पर शिक्षकों का सम्मान
CM मोहन यादव ने भोपाल में गुरूपूर्णिमा पर ‘सांदीपनि स्कूल’ की शुरुआत की. सीएम राइज स्कूलों का नाम बदलकर अब भारतीय परंपरा से जोड़ा गया.

गुरू पूर्णिमा के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुओं का सम्मान किया. इस मौके पर उन्होंने महर्षि सांदीपनि की कहानी सुनाई. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बच्चों की हर मदद के लिए तैयार है. सीएम यादव ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए महू, देवास सहित 3 स्कूलों को 5-5 लाख के पुरस्कारों की घोषणा भी की.
गुरू पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह पर्व हमारी सनातन संस्कृति का उज्ज्वल पक्ष है. गुरू को हमने अपने जीवन में सर्वोच्च स्थान पर रखा है. गुरू का अर्थ है अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने वाला. दुनिया में 200 से ज्यादा देश हैं, इन सबको लेकर भारत ने वसुधैव कुंटुम्बकम की भावना स्थापित की. हमें गर्व है कि दो हजार साल पहले दुनिया में एक तरफ अंधेरा था, कई देशों में संस्कृति का उत्थान हुआ और फिर पतन हो गया.
प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप व साइकिल के बाद अगले महीने स्कूटी भी दी जाएगी। 7,800 विद्यार्थी स्कूटी के लिए पात्र हैं। अगले सत्र से बच्चों को गणेवश तैयार करवाकर वितरित किया जाएगा। साथ ही 75 प्रतिशत अधिक अंक लाने वाले करीब एक लाख मेधावी विद्यार्थियों को राशि के बदले अब लैपटाप दिए जाएंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भोपाल में कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय के भवन के लोकार्पण समारोह में की। साथ ही कहा कि सांदीपनि विद्यालय में बच्चों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस दौरान छात्राओं से भी मिले।
100% रिजल्ट वाली स्कूलों को 5-5 लाख, 98% रिजल्ट पर 4-4 लाख का इनाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की परीक्षा में सरकारी स्कूलों के छात्रों ने पहली बार प्राइवेट स्कूलों से बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि यह 15 सालों में पहली बार हुआ है जब सरकारी स्कूलों ने बोर्ड परीक्षा में निजी स्कूलों को पछाड़ा है। इस उपलब्धि पर सरकार ने फैसला लिया है कि:
मेडिकल में 10 हजार सीटों का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि नीट परीक्षा में सरकारी स्कूलों के छात्रों का प्रदर्शन प्राइवेट स्कूलों से बेहतर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश में मेडिकल की 10 हजार सीटें हों। फिलहाल प्रदेश में साढ़े सात हजार सीटें हैं।
नए स्कूल भवन का लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कमला नेहरू सांदीपनि कन्या शासकीय विद्यालय के सर्व-सुविधायुक्त नए भवन का लोकार्पण भी किया. करीब 36 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस अत्याधुनिक भवन में उन्नत प्रयोगशालाएं, समृद्ध लाइब्रेरी और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऑडिटोरियम का निर्माण किया गया है.