जालौन में समाधान दिवस का आयोजन,39 शिकायतों में 5 का निस्तारण,लंबित वादों का समय हुआ निश्चित 

जालौन में समाधान दिवस का आयोजन,39 शिकायतों में 5 का निस्तारण,लंबित वादों का समय हुआ निश्चित 

  उरई । शासन की मंशानुरूप जनपद की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ0 दुर्गेश कुमार ने तहसील जालौन के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 39 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 09 का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व संहिता की धारा 24 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निस्तारण आगामी 15 दिनों में अनिवार्य रूप से किया जाए। साथ ही पत्थर गड़ी की प्रक्रिया भी समयबद्ध तरीके से पूरी कराई जाए। धारा 34 के अंतर्गत नामांतरण से जुड़े तीन वर्ष से अधिक पुराने वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि गर्मी के मौसम में किसी भी क्षेत्र में पेयजल संकट उत्पन्न न हो, इसके लिए ठोस व्यवस्था की जाए। गेहूं खरीद केंद्रों की व्यवस्था पर भी जिलाधिकारी ने विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि किसानों की उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दर पर न खरीदी जाए। साथ ही दलालों की भूमिका को खत्म करने के लिए सख्त निगरानी और आवश्यकतानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, उप जिलाधिकारी विनय मौर्य, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) विशेश्वर यादव, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी निशांत पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।