CM मोहन यादव की कड़ी चेतावनी 'मध्यप्रदेश की धरती पर जिहाद या लव जिहाद बर्दाश्त नहीं',
CM मोहन यादव ने सख्त लहजे में कहा कि जो कोई भी अपराध करेगा, उसे सजा मिलेगी, हमारी सरकार राज्य की धरती पर किसी भी तरह के जिहाद या लव जिहाद को बर्दाश्त नहीं करेगी. जो भी इस तरह के कृत्यों में शामिल पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह राज्य के अंदर हो या राज्य से बाहर भाग गया हो, मध्य प्रदेश पुलिस उसे पकड़कर वापस लाएगी.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहलगाम हमले के बाद राज्य में जिहाद और लव जिहाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस उन्हें पकड़कर सजा दिलाएगी। हाल ही में भोपाल में लव जिहाद के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पाकिस्तानियों को खोज-खोजकर निकालने का आदेश दिया है, जिसके बाद बड़ी संख्या पाकिस्तानी भारत छोड़ कर जा रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार की धरती पर 'जिहाद या लव जिहाद' बर्दाश्त नहीं करेगी और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री का यह बयान राज्य में बढ़ते लव जिहाद के मामलों के बीच आया है। बता दें हाल ही में भोपाल के एक कॉलेज की तीन लड़कियों के साथ रेप और ब्लैकमेल का मामला सामने आया है।
'लव-जिहाद करने वालों को बख्शा नहीं जाएग'
सीएम यादव ने कहा कि सुशासन के लिए जाने जाने वाला मध्य प्रदेश में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नही है। सीएम ने कहा, जो कोई भी अपराध करेगा उसे सजा मिलेगी, हमारी सरकार मध्य प्रदेश की धरती पर किसी भी तरह के जिहाद या लव जिहाद को बर्दाश्त नहीं करेगी। जो कोई भी इस तरह के कृत्यों में शामिल पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह राज्य के अंदर हो या राज्य से बाहर भाग गया हो, मध्य प्रदेश पुलिस उसे पकड़ेगी और वापस लाएगी।
दो आरोपी गिरफ्तार
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लड़कियों को पहचान छुपाकर फंसाने वाले गैंग की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। दोनों आरोपियों को पोक्सो और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य फरार है।
पहचान छुपाकर अपराध को अंजाम दिया
पुलिस के अनुसार, आरोपियों में से एक फरहान अली उर्फ फराज, जो एक निजी कॉलेज का पूर्व छात्र है, ने दो साल पहले अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर नाबालिग लड़की से दोस्ती की। उसने कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार, फराज के दो दोस्तों ने इसी तरह से दो और लड़कियों को फंसाया।