नेता ने पत्नी व तीन बच्चों को गोली मारी : 3 बच्चों के हत्यारोपित योगेश के सिर पर था खून सवार, पत्नी और मासूमों को गोली मारकर छत से फेंका,पुलिस को खुद क्यों किया फोन

सहारनपुर में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है। भाजपा नेता ने पहले पत्नी, फिर बेटी और बाद में दोनों बेटों को गोली मार दी। गोली लगने से तीनों बच्चों की मौत हो गई, पत्नी की हालत गंभीर है। आरोपी के हाथ में में पिस्टल देख कोई घायलों को उठाने का साहस नहीं कर सका।

नेता ने पत्नी व तीन बच्चों को गोली मारी : 3 बच्चों के हत्यारोपित योगेश के सिर पर था खून सवार, पत्नी और मासूमों को गोली मारकर छत से फेंका,पुलिस को खुद क्यों किया फोन

सहारनपुर में शक की बुनियाद ने एक हंसते खेलते परिवार को खत्म कर डाला। यहां गंगोह क्षेत्र के सांगाठेड़ा गांव में शनिवार दोपहर को एक भाजपा नेता ने पत्नी और तीन मासूम बेटी-बेटों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। वारदात में तीनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। एसएसपी रोहित सजवाण के अनुसार आरोपी भाजपा नेता ने पत्नी के चरित्र पर शक को लेकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से वारदात को अंजाम दिया और खुद ही फोन कर पुलिस को सूचना दी। आइए जानते हैं कि आखिर कौन है योगेश रोहिला और उसने ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम क्‍यों दिया।

सहारनपुर के सांगाठेड़ा का रहने वाला 42 वर्षीय योगेश रोहिला भाजपा जिला कार्यकारिणी का सदस्य है। शनिवार दोपहर करीब दो बजे वह घर पर पत्नी नेहा (38 वर्षीय), बेटी श्रद्धा (11 वर्षीय), बेटा देवांश (छह वर्षीय) और शिवांश (पांच वर्षीय) के साथ मौजूद था। पत्नी नेहा और योगेश की चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले चाचा विनोद के बेटे अक्षय घर पहुंच गया, जिसे योगेश ने एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसने सबसे पहली गोली पत्नी नेहा को मारी। एक तरफ बच्चे बचने के लिए चिल्लाते रहे, वहीं योगेश ने बारी-बारी गोली मारकर अपने दो मासूम बेटों और बेटी के कनपटी पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि पत्नी की हालत नाजुक बनी है।

योगेश रोहिला को पत्नी नेहा के चरित्र पर शक था। इसको लेकर उनके बीच आए दिन तकरार होती थी। पता चला है कि योगेश की नेहा दूसरी पत्नी है। पहली पत्नी की जहर सेवन से वर्ष 2010 में मौत हो चुकी है। पुलिस के सामने योगेश कुमार ने पत्नी के अवैध संबंध होने कबूल किया है। वारदात दोपहर करीब दो बजे की है। योगेश के मासूम बेटा देवांश, शिवांश और बेटी श्रद्धा स्कूल से आए थे। इसके पश्चात योगेश और नेहा के बीच विवाद हो गया। झगड़े का शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाले चाचा विनोद का बेटा अक्षय भी योगेश के घर पहुंच गया, उसने बीच-बचाव कराने की कोशिश की, लेकिन योगेश रोहिला के सिर पर खून सवार था, उसने अक्षय को एक कमरे में बंद कर दिया। वहीं, बच्चों के सामने योगेश ने पिस्टल से सिर को टारगेट कर गोली चलाई। इस दौरान बच्चे और कमरे में अक्षय चिल्लाता रहा । योगेश को बच्चों और पत्नी पर जरा भी रहम नहीं आया। आरोपी ने पत्नी को गोली मारने के बाद बेटी और फिर दोनों बेटों के सिर में गोली मार दी।

योगेश के माता-पिता और बहनों ने दे दी थी जान

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी योगेश रोहिला के माता-पिता और तीन बहनों की वर्ष 2008 में जहर खाने से मौत हो गई थी। उस मामले में एक मुकदमा योगेश ने पहले कुछ पड़ोसियों पर कराया था। बाद में पुलिस की ओर से योगेश पर ही आत्महत्या के लिए उकसाने व शवों को खुर्द-बुर्द करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि मुकदमे में कोर्ट से योगेश को राहत मिली थी। योगेश की दो बहनों की पहले ही शादी हो चुकी है। वह दिल्ली में रहती हैं।

योगेश के गुस्‍से की भेंट चढ़ गया हंसता-खेलता परिवार

एक शक की बुनियाद से गांव सांगाठेड़ा निवासी भाजपा नेता योगेश रोहिला के सिर पर ऐसा खूनी जुनून सवार हुआ कि उसने अपने तीन मासूमों के सिर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर जान ले ली। पत्नी की भी हालत गंभीर है। कुछ समय पहले तक खुशहाल नजर आ रहा परिवार योगेश के गुस्से की भेंट चढ़ गया। हर कोई इस वारदात से दुख में है। पत्नी के चरित्र पर शक करने वाले कोतवाली गंगोह क्षेत्र के गांव सांगाठेड़ा निवासी योगेश रोहिला के सिर पर खून सवार था। दोपहर के समय पत्नी के साथ उसका विवाद हो रहा था। इससे कुछ देर पहले ही बच्चे स्कूल से आए थे।