समरसता ,समता एवं भाईचारा का संदेश देते हुए डा. अम्बेडकर की 134 वीं जयंती पर खीर, शरबत वितरण कर धूमधाम से मनाई गईं

मूलचन्द मेंधोनिया पत्रकार भोपाल
सोहागपुर। भारतीय संविधान निर्माता पूज्य बाबा साहेब डा. अम्बेडकर जी की 134 वीं जयंती सोहागपुर जिला नर्मदपुरम में एडवोकेट सुदामा अहिरवार के द्वारा खीर शरबत वितरण कर नगर में बहुत धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर पूर्व राज मंत्री भुजबल अहिरवार के मुख्य अतिथि के थे। जबकि विशेष अतिथि के रूप में पुष्पराज पटेल, सतपाल पलिया, मूलचन्द मेंधोनिया पत्रकार, बृजेश आर्य एवं नगर सोहागपुर के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बाबा साहेब डा. अम्बेडकर जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर, केक काटकर सम्पन्न हुआ बहुजन समाज के महापुरुषों के चित्रों पर फूल मालायें पहनाकर नमन किया।
अनुसूचित जाति के महान क्रांतिकारी शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के चित्र पर माला पहना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक एडवोकेट सुदामा के द्वारा मुख्य अतिथि विशेष अतिथियों को पगड़ी पहनाकर एवं नीले गमछे से स्वागत किया गया। शहीद वीर मनीराम अहिरवार के सुपौत्र मूलचन्द मेंधोनिया को भी पगड़ी व गमछे से सम्मानित किया गया। डा. अम्बेडकर जी की जयंती पर नरसिंहपुर जिले के मिशनरी गायक कविराज उमेश एवं उनकी पार्टी द्वारा महापुरुषों पर आधारित रंगारंग प्रस्तुति दी इनके अलावा मिशनरी गायक चंदन अहिरवार के द्वारा भी अम्बेडकर जी के जीवनी पर भजन गायें।
*सोहागपुर नगर एवं क्षेत्र में पहली बार समरसता के रूप में इतिहासिक आयोजन रहा एडवोकेट सुदामा के प्रयासों की जा रही सराहना*
नगर सोहागपुर के पुराने थाना के सामने डा. अम्बेडकर की जयंती पर हुये प्रसाद के रूप में खीर और शरबत हर आने जाने वालों को वितरण किया गया। यह आयोजन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चलता रहा। कार्यक्रम के आयोजक एडवोकेट सुदामा ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों विशेष अतिथि एवं नगर एवं क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया गया।