चैम्पियन बेटियों से मिले PM मोदी, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भेंट की जर्सी
रविवार को भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. वर्ल्ड चैम्पियन बेटियों से पीएम मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर मुलाकात की.
भारतीय महिला क्रिकेट ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब दो घंटे चली. पीएम मोदी ने इस दौरान चैंपियन बेटियों को विश्व विजेता बनने के लिए बधाई दी.
आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की चैम्पियन टीम इंडिया ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात पीएम आवास पर हुई. रविवार को भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और पूरे टूर्नामेंट के दौरान दिखाए गए उनके जज़्बे, संघर्ष और शानदार वापसी की सराहना की. उन्होंने कहा कि टीम ने शुरुआती हार और सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के बावजूद जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है.
टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने 2017 में भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी, लेकिन उस समय टीम बिना ट्रॉफी गई थी. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'अब हम ट्रॉफी के साथ आए हैं, और हम चाहते हैं कि आगे भी बार-बार ऐसे मौकों पर पीएम से मुलाकात होती रहे.'

उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा टीम को प्रेरित करते हैं और उनकी ऊर्जा से हर खिलाड़ी को नई दिशा मिलती है. उन्होंने यह भी कहा कि आज देश की लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और प्रधानमंत्री के प्रोत्साहन ने इसमें अहम भूमिका निभाई है.
राष्ट्रपति से भी होगी मुलाकात
सूत्रों के अनुसार, महिला टीम कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकती है. हालांकि इस मुलाकात का समय अभी पुष्टि किया जाना बाकी है.
बता दें कि भारतीय महिला टीम को खिताब जीतने के बाद आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) से प्राइज मनी के तौर पर 4.48 मिलियन डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) मिले. यह राशि साल 2022 के वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली राशि (1.32 मिलियन डॉलर) से 239 प्रतिशत ज्यादा थी.
दिल्ली पहुंचने पर हुआ था भव्य स्वागत
दिल्ली पहुंचने पर होटल में महिला टीम का ढोल-नगाड़ों और फूलों से भव्य स्वागत हुआ था। खिलाड़ियों और कोच अमोल मजूमदार ने केक काटकर जीत का जश्न मनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी पूरी टीम को बधाई दी थी और भारतीय क्रिकेट के इस ऐतिहासिक पल को देश की बेटियों की ताकत और सपनों की जीत बताया था। भारत ने महिला वनडे विश्वकप के 52 साल के इतिहास में पहली बार खिताब जीता है। इससे पहले टीम 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी।
प्रतिका रावल भी व्हीलचेयर पर पहुंची
इतना ही नहीं पीएम मोदी से मुलाकात के लिए टीम इंडिया की स्टार ओपनर प्रतिका रावल भी व्हीलचेयर पर पहुंची। प्रतिका सेमीफाइनल मुकाबले से पहले चोटिल हो गई थीं, इस कारण उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था। मगर उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक शतक समेत कई शानदार पारी खेली थीं। फाइनल मैच के बाद भी वह व्हीलचेयर पर टीम के साथ सेलिब्रेट करती नजर आई थीं। उनकी जगह शेफाली वर्मा टीम में शामिल हुईं थीं और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी बनी थीं।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस