अपने हुनर के दम पर बुंदेलखंड की क्रांति ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि स्थापित की : गोविंद सिंह राजपूत, राज्य स्तरीय 69वीं शालेय खेल प्रतियोगिता का रंगारंग हुआ समापन
सागर में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ। खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बुंदेलखंड की बेटी क्रांति गौड़ ने अपने हुनर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात कही। कार्यक्रम में सांसद डॉ. लता वानखेड़े, विधायक प्रदीप लारिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी समेत अनेक जनप्रतिनिधि और खिलाड़ी मौजूद रहे।
क्रांति गौड़ की सफलता से गूंजा सागर, मंत्री राजपूत बोले – खेलना भी अब नवाब बनने का जरिया
भोपाल। बुंदेलखंड की क्रांति ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि स्थापित की है। क्रांति की तरह अन्य होनहार खिलाड़ी अपना टैलेंट दिखाकर नाम रोशन करें । उक्त विचार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 69वीं शालेय खेल प्रतियोगिता के रंगारंग समापन अवसर पर सागर की खेल परिसर मैदान में व्यक्त किय।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक प्रदीप लहरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एवं सभी संभागों के खेल अधिकारी एवं खिलाड़ी मौजूद थे।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि जिसके दिल में प्रतिभा होती है वह किसी की मोहताज नहीं होती और यह सब कर दिखाया है हमारे सागर संभाग एवं बुंदेलखंड की बेटी क्रांति गौड़ ने। जब उसने अपनी छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया और लगातार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हमने क्रांति से मोबाइल पर चर्चा कर उसको बधाई दी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा क्रांति को सम्मान के स्वरूप एक करोड़ रुपए की राशि देने की कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जा रहा है और हमारी महिला बहनों के लिए आगे बढ़ने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले एक कहावत थी कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगी नवाब खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब किंतु अब यह कहावत थोड़ी अलग हो गई है कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब वहीं खेलोगे कूदोगे तब भी बनोगे नवाब, इसलिए खेलना आवश्यक है।
*परिश्रम एवं संकल्प के साथ खेलने वाला व्यक्ति कभी नहीं हारता : डॉ वानखेड़े*
इस अवसर पर सांसद श्रीमती डॉ लता वानखेड़े ने कहा कि श्रम, परिश्रम एवं संकल्प के साथ खेलने वाला व्यक्ति कभी हारता नहीं है इसलिए हमें संकल्प एवं ईमानदारी के साथ खेलना चाहिए उन्होंने कहा कि खेल से उत्साह उत्सर्जन प्रतिभा को उभारने ने का मंच प्राप्त होता है
उन्होंने कहा कि गांव की मिट्टी में खेलने वाली खिलाड़ियों के लिए केंद्र एवं राज्य शासन के द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है और उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है। विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार ने खेल के लिए हजारों रुपए का बजट उपलब्ध कराया है जिसके माध्यम से आज हमारे बच्चे आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के साथ मध्य प्रदेश को हमारी बेटी क्रांति गौड ने गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि जुनून मेहनत लगन हो तो व्यक्ति अपनी छवि को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर सकता है।
जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किया और सभी को बधाई दी।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन द्वारा स्वागत भाषण एवं प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पांच दिवसीय 69वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देश पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस