अविवाहित लडक़ी का गर्भपात कराने का मामला तूल पकड़ा, बड़ामलहरा थाना प्रभारी ने बीएमओ को भेजा नोटिस

पैसे की लालच में आकर एक संविदा स्टाफ नर्स ने एक अविवाहित लडक़ी का गर्भपात करा दिया।

अविवाहित लडक़ी का गर्भपात कराने का मामला तूल पकड़ा,  बड़ामलहरा थाना प्रभारी ने बीएमओ को भेजा नोटिस

थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला ने सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के आधार पर बीएमओ बड़ामलहरा को नोटिस देकर गर्भपात किए जाने के संबंध में जानकारी मांगी है।

छतरपुर। बड़ामलहरा उप स्वास्थ्य केन्द्र में पैसे की लालच में आकर एक संविदा स्टाफ नर्स ने एक अविवाहित लडक़ी का गर्भपात करा दिया। जिसके बाद लडक़ी की स्थिति नाजुक होने पर उसे झांसी रेफर कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झांसी के चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार उसका इलाज एक प्रायवेट नर्सिग होम सुविधा अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बड़ामलहरा थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला ने सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के आधार पर बीएमओ बड़ामलहरा को नोटिस देकर गर्भपात किए जाने के संबंध में जानकारी मांगी है। परंतु बीएमओ ने ऐसी जानकारी देने से इंकार कर दिया है। वहीं दूसरी ओर लडक़ी के परिजन और उसके प्रेमी के द्वारा ग्वालियर में लडक़ी का इलाज कराया जा रहा है। मजेदार बात ये है कि सोशल मीडिया पर समाचार प्रकाशित होने के बाद भी सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।

गौरतलब हो कि प्रीतो दुबे इसके पूर्व में भी कमिश्नर सागर के द्वारा नोटिस जारी करने के बाद इसे दोषी पाया गया था परंतु तत्कालीन सीएमएचओ ने लंबा फीलगुड कर इसकी जांच को दबा दिया था और इसे रामटौरिया से उप स्वास्थ्य केन्द्र गुलगंज में अटैच कर दिया था। तभी से यह गुलगंज में शासकीय भोजनालय में कब्जा कर रह रही है। वर्तमान सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने इसका अटैचमेंट खत्म कर इसे बड़ामलहरा उप स्वास्थ्य केन्द्र में पुन: पदस्थ कर दिया। यह संविदा स्टाफ नर्स पूरे इलाके में डीएनसी कराने में माहिर है और यह मौके का फायदा उठाकर मजबूर लोगों से मजबूरी का फायदा लेकर मोटी रकम वसूल करती है। परंतु इस बार वह बुरी तरह से फंस चुकी है उसके द्वारा जो गर्भपात कराया गया है वह सीसी कैमरे में कैद हो चुका है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक छतरपुर को पत्रकार राम कुमार कुशवाहा ने एक शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें इसमें प्रीतो दुबे के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है। वहीं ग्वालियर के झांसी रोड थाने में एमएलसी की सूचना सुविधा अस्पताल के द्वारा दी गई है। झांसी रोड की पुलिस के द्वारा 0 पर कायमी कर शीघ्र ही बड़ामलहरा थाना को भेजी जाएगी। अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि पेट की आंतें और बच्चादानी फट गई है। अविवाहित लडक़ी की हालत नाजुक बनी हुई है।