श्रद्धालुओं को सेव टमाटर में परोसा गया मटन, हिन्दू नाम से ढाबा चला रहा मुस्लिम संचालक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के एक नॉनवेज वेज ढाबे में शाकाहारी सब्जी में मटन का एक पीस निकल गया. जिसको लेकर बवाल हो गया और आरोप फूड जिहाद तक पहुंच गया. मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने प्रशासन से एक्शन की मांग की थी. जिसके बाद ढाबे को सील कर दिया गया.

श्रद्धालुओं को सेव टमाटर में परोसा गया मटन, हिन्दू नाम से ढाबा चला रहा मुस्लिम संचालक गिरफ्तार

खंडवा में राजबीर ढाबे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां श्रद्धालुओं को वेज खाने के नाम पर सेव टमाटर की सब्जी में हड्डी मिला है. इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ढाबे को सील करा दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

खंडवा में गुरुपूर्णिमा के मौके पर निशान यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होने का मामला सामने आया है। यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने शाकाहारी भोजन मंगाया था, लेकिन उसमें मांस की चर्बी परोसी गई। कार्रवाई के तौर पर राजस्व विभाग ने ढाबे को सील कर दिया गया है।

बोरगांव बुजुर्ग के श्रद्धालु गुरुपूर्णिमा उत्सव के लिए निशान लेकर दादाजी धाम (खंडवा) जा रहे थे। रविवार के दिन रास्ते में डुल्हार के पास उन्होंने राजवीर नाम के ढाबे पर भोजन किया। फरियादी मुकेश मोरे (34) और रितेश कुशवाह (33) ने बताया कि उन्होंने सेव-टमाटर की सब्जी और दाल का ऑर्डर दिया था। जब आधा खाना खा चुके तो सब्जी की ग्रेवी में मांस की चर्बी दिखाई दी। विरोध करने पर ढाबा संचालक ने गलती स्वीकार की और बताया कि मांस के टुकड़े गलती से सब्जी में चले गए।

धार्मिक भावनाओं को ठेस श्रद्धालुओं का कहना है कि वे निशान लेकर यात्रा कर रहे थे और पूरी श्रद्धा से व्रत और नियम का पालन कर रहे थे। ऐसे में मांस का सेवन उनके लिए आस्था से जुड़ा गंभीर मामला है। उन्होंने आरोप लगाया कि ढाबा मुस्लिम समाज के व्यक्ति द्वारा संचालित है और जानबूझकर मांस मिलाया गया हो सकता है।

पुलिस ने दर्ज किया केस शिकायत पर बोरगांव चौकी पुलिस ने राजवीर ढाबा के संचालक जावेद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 और 196 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है, और आगे की कार्रवाई साक्ष्य के आधार पर की जाएगी।

श्रद्धालुओं की मांग है कि ढाबे को सील किया जाए और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए प्रशासन सख्त कार्रवाई करे।

आरोपी बोला- बड़े अक्षरों में लिखा है, वेज & नानवेज आरोपी बनाए गए ढाबा संचालक जावेद खान का कहना है कि, उन्होंने कुछ साल पहले ही ढाबे को किराये पर लिया है। आसपास के लोग जानते है कि, यह ढाबा चाचा का है। आज की घटना ऐसी थी कि निशान यात्री 7 प्लेट सेव-टमाटर की सब्जी पहले ले चुके थे। बिल देने से पहले उन्होंने सब्जी की ग्रेवी में चर्बी होने का दावा किया। हमने स्वीकारा कि गलती हो सकती है। क्योंकि हमारे यहां वेज और नॉनवेज दोनों बनता है। ढाबे के बोर्ड पर बड़े-बड़े अक्षरों में वेज & नॉनवेज लिखा है। बनाने वाला उस्ताद तो खंडवा का विक्की पटेल है।

हिंदू नेता बोले- ढाबे पर शराब बिक रही है, प्रशासन संलिप्त है हिंदू संगठन से जुड़े नेता माधव झा ने कार्यकर्ताओं के साथ ढाबे पर जाकर विरोध जताया। माधव ने कहा, "लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 'हिंदू' नाम देकर होटल-ढाबों का संचालन किया जा रहा है। इस राजवीर ढाबे पर खुलेआम शराब बेची और परोसी जा रही है। यानी पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह इन लोगों से मिला हुआ है। हम चेतावनी देते हैं कि ढाबे को सील किया जाए, अन्यथा नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करेंगे।"