राजा मर्डर केस में दो और गिरफ्तारी, प्रापर्टी डीलर के बाद पुलिस ने गार्ड को भी दबोचा

राजा रघुवंशी हत्याकांड में SIT ने महालक्ष्मीनगर के प्रापर्टी डीलर सिलोम जेम्स को हिरासत में लिया था। वहीं, आज सुबह पुलिस ने बिल्डिंग के गार्ड को भी धर दबोचा है। दोनों पर राजा के आरोपियों सोनम और राज कुशवाहा का साथ देने का आरोप है।

राजा मर्डर केस में दो और गिरफ्तारी, प्रापर्टी डीलर के बाद पुलिस ने गार्ड को भी दबोचा

राजा रघुवंशी केस में शिलॉन्ग पुलिस ने दो और आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस फ्लैट ब्रोकर को भी केस में आरोपी बनाया है, जिसने सोनम के रुकने के लिए फ्लैट दिलवाया था।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी हुई है। शिलॉन्ग पुलिस ने कल रात प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स को गिरफ्तार कर लिया है। ये वही है, जिसने राजा हत्याकांड के एक आरोपी विशाल को किराए पर इंदौर के देवास नाका का फ्लैट दिया था। सरेंडर से पहले इसी फ्लैट में सोनम ने फरारी काट रही थी। सिलोम जेम्स को शिलॉन्ग पुलिस ने साक्ष्य छिपाने, नष्ट करने के मामले में केस का सहआरोपी बनाया है। प्रॉपर्टी ब्रोकर ने फ्लैट के गार्ड के साथ मिलकर उस बैग को गायब किया था, जिसमें पिस्टल और पांच लाख रुपयों के साथ राजा के जेवर होने की बात कही थी। उधर, सोनम और राज को 13 दिनों की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।पुलिस को रोज मामले में नए सुराग मिल रहे हैं। प्रापर्टी कारोबारी सिलोम जेम्स की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में एक गार्ड का नाम भी सामने आ रहा है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही SIT ने महालक्ष्मीनगर के प्रापर्टी डीलर सिलोम जेम्स को हिरासत में लिया था। सिलोम के पास राजा और सोनम का बैग मिला था। वहीं, अब पुलिस ने बिल्डिंग के गार्ड को भी धर दबोचा है।

लापता होने के दौरान जहां रुकी थी सोनम, वहां का चौकीदार था

अशोकनगर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने जानकारी दी है कि राजा की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी जब इंदौर वापस आई थी, तो एक फ्लैट में रुकी थी. बल्ली उर्फ बलबीर नाम का यह शख्स उसी फ्लैट का चौकीदार था. 30 वर्षीय बल्ली वहां कारपेंटर का भी काम करता था. 

खेती के लिए घर आया हुआ था बल्ली

फिलहाल, आरोपी बलबीर अपने खेत में मक्का की फसल बोने के लिए घर आया हुआ था. आज (रविवार, 22 जून) सुबह शिलांग पुलिस अशोकनगर आई थी. शाढ़ौरा पुलिस के सहयोग से बलबीर को अपने साथ लेकर गई. अब उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस का मानना है कि आरोपी बल्ली बहुत कुछ जानता होगा. उससे पूछताछ में कई और राज खुल सकते हैं.

सोनम के भाई गोविंद ने क्या कहा?

सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने दावा किया है कि उनकी बहन और अन्य आरोपियों ने अपने जुर्म कबूल कर लिए हैं. उन्हें अब सीधे सजा होना चाहिए. वहीं, नार्को टेस्ट को लेकर गोविंद ने कहा कि यह राजा रघुवंशी के परिवार की मांग है. वैसे तो पुलिस को सबकुछ पता चल चुका है, लेकिन अहर सरकार चाहती है कि नार्को टेस्ट हो तो वे तैयार हैं.