विद्युत संबंधी मुकदमों के लिए अलग न्यायालय, अपर जिला जज करेंगे सुनवाई

विद्युत संबंधी मुकदमों के लिए अलग न्यायालय, अपर जिला जज करेंगे सुनवाई

उरई ।आगामी दिनांक 26 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाली धारा- ई0सी0 एक्ट की विशेष लोक अदालत की तैयारियों के सम्बन्ध में जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार आज नोडल अधिकारी/अपर जिला जज सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित अधिकारियों को विद्युत के अधिकाधिक मामले निस्तारित कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।  

बैठक में नोडल अधिकारी/अपर जिला जज सुरेश कुमार गुप्ता द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह विद्युत के मामलों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु हरसम्भव प्रयास करें। शीघ्रातिशीघ्र नोटिस/सम्मन तैयार कराकर पुलिस के माध्यम से पक्षकारों पर व्यक्तिगत तामीला सुनिश्चित करायें।

प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अर्पित सिंह द्वारा बताया गया कि न्यायालय में धारा- ई0सी0 एक्ट के अन्तर्गत विचाराधीन विद्युत के मामलों का अधिक से अधिक निस्तारण परस्पर सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा। इस हेतु उच्च न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी विभिन्न तिथियों पक्षकारों के मध्य सुलह-वार्ता/प्री-ट्रायल कराया जायेगा। इसमें पक्षकारों को सम्बन्धित न्यायालय में उपस्थित होना होगा। इसमें किसी प्रकार की समस्या होने पर वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

बैठक में नोडल अधिकारी/अपर जिला जज सुरेश कुमार गुप्ता, अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश ई0सी0 एक्ट भारतेन्द सिंह तथा प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अर्पित सिंह उपस्थित रहे।