भारत-वेस्टइंडीज फाइनल मैच के दौरान हंगामे का वीडियो आया सामने। दर्शकों के बीच सीट को लेकर हुआ था विवाद

सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दर्शक दीर्घा में मारपीट शुरू हो गई. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि खिलाड़ी मैदान में खेलने में जुटे हुए हैं लेकिन बाउंड्री लाइन के पास दो लोग भिड़ गए. इस लड़ाई में दोनों तरफ तरफ से जमकर मुक्के चले. हालांकि, बीच बचाव के बाद दोनों की मारपीट बंद हुई.

भारत-वेस्टइंडीज फाइनल मैच के दौरान हंगामे का वीडियो आया सामने। दर्शकों के बीच सीट को लेकर हुआ था विवाद

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. मैच के दौरान दर्शकों के बीच बवाल मच गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी एक दर्शक की पिटाई करते भी नजर आ रहे हैं. पुलिसकर्मी ने युवक की बुरी तरह पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

पुलिसकर्मी ने दर्शक को पीटा

जानकारी के मुताबिक, मैच के दौरान कुछ दर्शकों के बीच सीट को लेकर लड़ाई हो गया जो मारपीट में बदल गया. कुछ लोगों ने एक-दूसरे को गाली दी और फिर मारपीट शुरू कर दी. इस घटना के बाद स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी गई और मौके पर पुलिस को बुलाया गया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी एक युवक की जमकर पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फाइनल मैच जारी रहा

जानकारी के अनुसार पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना खेल प्रेमियों और आयोजकों के लिए निराशाजनक थी, क्योंकि कुछ लोगों ने इसे बिगाड़ दिया. हालांकि इस बीच भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल मैच जारी रहा.