नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति और साफ-सफाई रहे सुनिश्चित

नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति और साफ-सफाई रहे सुनिश्चित

 विद्युत विभाग द्वारा सिडडाउन (बिजली बंदी) किया जाता है, तो संबंधित क्षेत्र को इसकी सूचना समय रहते दी जाए

उरई ।ग्रीष्म ऋतु में संभावित पेयजल संकट से निपटने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में वर्चुअल बैठक के माध्यम से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति और साफ-सफाई सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

जिलाधिकारी ने किया कि जनपद के किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। इसके लिए संबंधित विभागों को अभी से जलापूर्ति की प्रभावी योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जल संस्थान को विद्युत विभाग के साथ समन्वय बनाए रखने को कहा ताकि जलापूर्ति में बिजली आपूर्ति बाधित न हो और तकनीकी समस्याओं के कारण जल संकट न उत्पन्न हो।यदि किसी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण जल संकट की स्थिति बनती है, तो संबंधित टीमों को तत्काल स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि यदि विद्युत विभाग द्वारा सिडडाउन (बिजली बंदी) किया जाता है, तो संबंधित क्षेत्र को इसकी सूचना समय रहते दी जाए ताकि आमजन को असुविधा न हो। स्वीकृत पेयजल योजनाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने उन्हें क्रियाशील बनाए रखने पर जोर दिया तथा जल संकट से प्रभावित क्षेत्रों को संवेदनशील मानते हुए प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग सतर्क और संवेदनशील रहते हुए आवश्यक कदम उठाएं ताकि कहीं भी जल संकट की स्थिति उत्पन्न न हो।इसके साथ ही उन्होंने नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई तथा फॉगिंग कराना भी सुनिश्चित करने के आदेश दिए। आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम (नंबर: 05162-257090) स्थापित किया गया है, जहाँ प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जा रहा है।