जबलपुर में होगा अहिरवार समाज का संभागीय अधिवेशन, नरसिंहपुर की संध्या चौधरी हत्या मामले में राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
13 जुलाई 2025 को जबलपुर के होटल समदड़िया इन में अहिरवार समाज संघ भारत के तत्वावधान में जबलपुर संभागीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नरसिंहपुर की संध्या चौधरी की हत्या के विरोध में राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। अधिवेशन में समाज के राष्ट्रीय, प्रांतीय और संभागीय पदाधिकारी, सेवानिवृत्त अधिकारी, युवा, महिलाएं व समाजसेवी शामिल होंगे। आयोजन का उद्देश्य सामाजिक एकता, न्याय की मांग और संगठनात्मक मजबूती है।

भोपाल से मूलचन्द मेंधोनिया की रिपोर्ट
जबलपुर, 13 जुलाई 2025 — अहिरवार समाज संघ भारत के तत्वावधान में जबलपुर संभागीय अधिवेशन का आयोजन रविवार, 13 जुलाई को जबलपुर के होटल समदड़िया इन, रसल चौक में किया जाएगा। इस आयोजन में जबलपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त जिलों के पदाधिकारी, संरक्षक, प्रबुद्धजन, सेवानिवृत्त कर्मचारी, युवा साथी एवं समाज की मातृशक्ति सहित हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।
विशेष उद्देश्य – संध्या चौधरी हत्याकांड पर ज्ञापन सौंपा जाएगा
इस अधिवेशन के माध्यम से नरसिंहपुर जिले में हुई संध्या चौधरी की निर्मम हत्या के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी कमिश्नर महोदय को सौंपा जाएगा, जिसमें दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की जाएगी।
मुख्य व विशिष्ट अतिथियों की भागीदारी
कार्यक्रम में देशभर से समाज के प्रमुख पदाधिकारी व वरिष्ठ जन शामिल होंगे। प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. जगदीश सूर्यवंशी (संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, अहिरवार समाज संघ भारत) उपस्थित रहेंगे।
विशिष्ट अतिथियों में हनुमत सिंह बौद्ध, एम.एल. वर्मा, एन.एस. वर्मा, एम.एल. बघेल, डॉ. देवेंद्र सूर्यवंशी सहित अनेक प्रतिष्ठित जन भाग लेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संयोजक की भूमिका में पी.एन. अहिरवार (संभागीय अध्यक्ष, जबलपुर) रहेंगे, जबकि अध्यक्षता श्याम सिंह चौहान (प्रदेश अध्यक्ष, व्यापारिक प्रकोष्ठ, अ.स.सं. भारत) करेंगे।
सहसंयोजक के रूप में विनोद मांडले (जिला सचिव, नरसिंहपुर) तथा अन्य सहयोगी गण सक्रिय भूमिका में रहेंगे।
समय और स्थान
दिनांक: रविवार, 13 जुलाई 2025
समय: दोपहर 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
स्थान: होटल समदड़िया इन, रसल चौक, नियर टाउन हाल, जबलपुर
जनभागीदारी की अपील
अहिरवार समाज संघ के पदाधिकारियों ने समाज के समस्त वर्गों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सामाजिक एकता एवं न्याय की इस आवाज़ को सशक्त करें।